झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नियोजन नीति पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, BJP ने कहा- राज्य में बनी एकता के बीच खाई चौड़ी करना चाहती है सरकार - रांची में नियोजन नीति में बदलाव की मांग

नियोजन नीति में संशोधन को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है. सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी का कहना है कि रघुवर सरकार में बनी दो तरह की नियोजन नीति में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, इसलिए इसमें बदलाव की जरूरत है. वहीं, भाजपा का कहना है कि गठबंधन सरकार में कहीं न कहीं समाज में व्याप्त एकता के बीच खाई चौड़ी करने की मनसा है.

bjp-and-congress-targeted-each-other-over-planning-policy-in-ranchi
नियोजन नीति को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

By

Published : Feb 12, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 12:55 PM IST

रांचीःनियोजन नीति में संशोधन की बात गठबंधन सरकार कर रही है. ऐसे में सत्ताधारी दल और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी का मानना है कि पूर्व की रघुवर सरकार में राज्य में दो तरह की नियोजन नीति थी, जिसकी वजह से यहां के युवाओं को रोजगार में भागीदारी नहीं मिल रही थी, ऐसे में बदलाव जरूरी है. वहीं विपक्ष की भाजपा का मानना है कि गठबंधन सरकार राज्य में बनी हुई एकता के बीच खाई चौड़ी करना चाहती है.

नियोजन नीति पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने
सीएम हेमंत के नेतृत्व में नियोजन नीति में होगा बदलाव

सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने नियोजन नीति को लेकर कहा कि पिछली सरकार ने जिस प्रकार से नीति बनाई थी, उसमें कई विसंगतियां थी, जिसकी वजह से राज्य के युवाओं को नौकरी से वंचित होना पड़ रहा था, इसको लेकर सरकार गंभीर है और सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नियोजन नीति में बदलाव करेगी. ऐसा बदलाव करेगी ताकि यहां के लोगों की रोजगार में भागीदारी ज्यादा हो सके. उन्होंने कहा कि एक राज्य में दो तरह की नियोजन नीति कहीं न कहीं यहां के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. इस वजह से नियुक्तियों में बाहर के लोगों को ज्यादा जगह मिल रही थी, लेकिन इसमें अब बदलाव किए जाएंगे ताकि यहां के युवाओं को लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें-बजट सत्र में नई नियोजन नीति को पारित कराएगी हेमंत सरकार, रघुवर दास पर जमकर बरसे सुप्रियो भट्टाचार्य

विद्वेष की भावना भड़काना चाहती है राज्य सरकार

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा है कि पूर्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो नीति बनाई थी, उसमें स्थाई निवासियों और स्थानीय निवासियों को नौकरी में प्रतिनिधित्व मिले, इसे ध्यान में रखा गया था. अब गठबंधन सरकार में कहीं न कहीं समाज में व्याप्त एकता के बीच खाई चौड़ी करने की मनसा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार विद्वेष की भावना भड़काना चाहती है, जबकि भाजपा समाज में आपसी मेलजोल बना रहे यह चाहती है. ऐसे में देखना है कि सरकार नीति में किस तरह का संशोधन करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आर्थिक विकास और शैक्षणिक विकास को नकारा न जा सके, इस लिहाज से नीति बनाई थी.

Last Updated : Feb 12, 2021, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details