झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीआईटी की छात्रा पल्लवी की हत्या का मामलाः टाटीसिलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज, पीयूष तिवारी पर हत्या का आरोप - रांची न्यूज

बीआईटी मेसरा की छात्रा पल्लवी कुमारी की हत्या मामले में (BIT Student Pallavi Murder Case) टाटीसिलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. हत्या का आरोप पीयूष तिवारी नामक शख्स पर लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

BIT Student Pallavi Murder Case
BIT Student Pallavi Murder Case

By

Published : Dec 7, 2022, 5:36 PM IST

रांचीःबीआईटी मेसरा की छात्रा पल्लवी कुमारी की हत्या मामले में टाटीसिलवे थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई (FIR Lodged At Tatisilwe Police Station) है. हत्या का आरोप पीयूष तिवारी पर लगाया गया है. प्राथमिकी मृतका के पिता विजय राम के आवेदन पर दर्ज हुई है. वहीं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर (SIT Constituted For Investigation) दी है.


ये भी पढे़ं-रांची के होटल में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध

पियूष तिवारी पर पल्लवी की हत्या करने का आरोपःटाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट के समक्ष रेलवे ट्रैक के समीप सोमवार की शाम पल्लवी का शव मिला था. उसके शरीर पर कई जख्म भी (BIT Student Pallavi Murder Case) थे. वहीं घटना के बाद से पल्लवी के घर मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में परिजनों ने पियूष तिवारी पर पल्लवी की हत्या करने का आरोप लगाया है.

हॉस्टल से सामान लाने की बात कह कर घर से निकली थी पल्लवीः पल्लवी की मां का कहना है बेटी घर की पूजा में शामिल होने आई थी. पल्लवी को अभी कुछ और दिन यहीं रहना था तो कॉलेज के हॉस्टल से सामान लाने की बात कह कर घर से निकली थी, लेकिन जब दोपहर में उसे फोन किया तो उसने बताया कि उसका एक लड़के के साथ बहस हो रहा है. जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.


डीएसपी नीरज के नेतृत्व में एसआईटी गठितः आरोपी पीयूष तिवारी का मोबाइल ट्रेस करने पर झारखंड के बाहर का मिला है. उसके यूपी भागने के भी संकेत मिले हैं. जिसे देखते हुए मामले में डीएसपी नीरज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया (SIT Constituted For Investigation) गया है.

एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिसः इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पल्लवी और एक युवक को लोगों ने एक साथ देखा था. दोनों के बीच बकझक होते देखा गया था. जिसके बाद युवती का शव लोगों ने देखा और युवक वहां से फरार हो गया. ग्रामीण एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details