रांची: जेएमएम के रांची जिला अध्यक्ष सह झारखंड कर्मचारी मजदूर मोर्चा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा, जिसमें बिरसा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन के ओर से वहां के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण और अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
मुस्ताक आलम ने बताया कि कर्मचारियों की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से विश्वविद्यालय प्रशासन को मांग पत्र देकर उसके समाधान के लिए कार्रवाई करने की मांग की जाती रही है, लेकिन विश्वविद्यालय का रवैया हमेशा की तरह उदासीन रहा है, विश्वविद्यालय ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की, मोर्चा ने बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है, इसके तहत प्रथम चरण में दिनांक 18 जनवरी 2021 को विश्वविद्यालय मुख्यालय में सांकेतिक धरना दिया गया और गुरुवार को कृषि मंत्री से मिलकर सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि मंत्री के साथ वार्ता सकारात्मक रही, उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.