रांची: राजधानी में पुलिस को सफलता मिली है. कांके थाना प्रभारी विनय सिंह और पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम और एसआई कामाख्या सिंह को चोरी की दो बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार आरोपी बाइक चोर रहमतुल्ला अंसारी उर्फ रहमत अंसारी कांके लाॅ यूनिवर्सिटी के पास खड़ा था.
रांचीः पुलिस को मिली सफलता, शिकंजे में आया बाइक चोर - रांची में बाइक चोर गिरोह
रांची में पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उसके बताए पते पर चोरी की दूसरी बाइक को बरामद किया गया. आरोपी की कोविड-19 की जांच कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
रांची में बाइक चोर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: पलामू: कुएं में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, इलाके में मातम
वहीं से उसे चोरी की एक बाइक के साथ हिरासत में लिया गया और उसके बताए पते पर चोरी की दूसरी बाइक को बरामद किया गया. चोरी की ये बाइक गोंदाथाना कांड संख्या 53/2020 और पिठोरिया थाना कांड संख्या 81/2020 से संबंधित थी. दोनों जब्त बाइक पिठोरिया थाने में रखा गया है. वहीं, आरोपी की कोविड-19 की जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया है.