रांची: झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जिलों में दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी. बुधवार को डीजीपी कमलनयन चौबे की अध्यक्षता में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, झारखंड सेक्टर के सीआरपीएफ आईजी राजकुमार, एडीजी विशेष शाखा अजय कुमार सिंह, एडीजी अभियान मुरारीलाल मीणा, आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह, एसपी नक्सल धनंजय कुमार सिंह मौजूद थे.
बैठक के दौरान सीमावर्ती इलाके गिरिडीह-जमुई, चतरा-गया, हजारीबाग-गया, पलामू-औरंगाबाद में संयुक्त अभियान चलाने की रणनीति बनी. इन इलाकों में सक्रिय माओवादी दस्तों की लिस्ट का आदान प्रदान भी अधिकारियों ने किया.
नई कार्य योजना पर होगा काम
बैठक के दौरान डीजीपी कमलनयन चौबे ने दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादियों और अन्य नक्सली संगठनों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियानों की नई कार्ययोजना पर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूर्व से चलाए जा रहे नक्सली अभियानों में भी तेजी लाने की जरूरत है. बैठक में दोनों राज्यों की पुलिस के बीच आपसी संपर्क और समन्वय की सराहना की गई और नक्सली अभियानों में मिल रही सफलताओं पर संतोष व्यक्त किया गया.