पटना:बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. तीनों संकाय में लड़कियां टॉपर आईं हैं. साइंस में सोनाली कुमारी, आर्ट्स में मधु भारती और कॉमर्स में सुगंधा टॉपर आईं हैं.
- 77.97 फीसदी छात्र आर्टस में पास.
- कॉमर्स में 91.48 फीसदी छात्र हुए सफल.
- साइंस में 76.28 फीसदी छात्र हुए सफल.
- आर्टस में मधु भारती खगड़िया और सिमुलतला आवासीय स्कूल के कैलाश संयुक्त रूप से टॉपर.
- नालंदा की सोनाली साइंस टॉपर हुईं हैं.
- सुगंधा कुमारी कॉमर्स टॉपर हुईं हैं.
- इस बार कुल 10 लाख 45 हजार 650 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
इस रिजल्ट का इंतजार बिहार के 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं कर रहे थे. छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, sebssresult.com, bsebinteredu.in, bsebssresult.com/bseb और biharboardonline.com पर देख सकते हैं.
गौरतलब है कि साल 2020 में बिहार बोर्ड ने महज 43 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस बार मात्र 40 दिन में रिजल्ट घोषित किया गया.