अभिषेक आनंद से बात करते संवाददाता उपेंद्र कुमार रांची:मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्यवासियों से भूकंप की जानकारियों से अपडेट रहने के लिए एक खास ऐप डाउनलोड करने का आग्रह किया है. यह ऐप
मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में आया भूकंप तो दिल्ली तक मचेगी तबाही, जानिए वाडिया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने ऐसा क्यों कहा?
भूकंप से संबंधित जानकारियों को रियल टाइम में उपलब्ध कराने वाला भूकंप (BHOOKAMP) ऐप को मौसम विभाग के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने विकसित किया है. इस ऐप की जानकारी देते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक और मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि इस ऐप से क्षेत्र विशेष में आए भूकंप की पूरी जानकारी 02 मिनट में मिल जाती है.
जमीन के अंदर लगे सिसमिक सेंसर से मिलती है सटीक जानकारी:अभिषेक आनंद ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि इस ऐप से मिली जानकारियां इसलिए सटीक और सही होती हैं क्योंकि यह जमीन के अंदर अलग-अलग क्षेत्रों में लगे सिसमिक सेंसर के माध्यम से तत्काल भूकंप की पूरी जानकारी जैसे भूकंप की तीव्रता, भूकंप का केंद्र सहित सभी जानकारियां मिल जाती है.
झारखंड में राजमहल का इलाका,भूकंप को लेकर ज्यादा सेंसेटिव:अभिषेक आनंद ने बताया कि भूकंप के सिसमिक रेड या ऑरेंज जोन में नहीं है, लेकिन राजमहल हिल्स वाले इलाके में फाल्ट लाइन की वजह से भूकंप का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है.
30 अक्टूबर 2023 को दुमका इलाके में आये था कम तीव्रता वाला भूकंप:रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक ने बताया कि दुमका के इलाके में 30 अक्टूबर की रात और 31 अक्टूबर के अहले सुबह 03 बजकर 22 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 3.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. भूकंप आने के तत्काल बाद इसकी जानकारी भी भूकंप ऐप पर आ गई थी.