रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को भारतीय ट्राईबल पार्टी ने रांची में एक बैठक का आयोजन किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का मनोनयन भी किया गया. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सदयु भगत और उपाध्यक्ष के रूप में शिवप्रकाश भगत को मनोनीत किया गया. इस अवसर पर पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अपने लक्ष्य और चुनावी एजेंडा भी बताया.
झारखंड में विधानसभा चुनाव की सरजमीं हो रही तैयार, भारतीय ट्राईबल पार्टी भी रेस में उतरी - ईटीवी भारत झारखंड
झारखंड में विधानसभा चुनाव सिर पर है, ऐसे में सभी पार्टियों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव में एक तरफ जहां तमाम राजनीतिक पार्टियां रेस में है तो वहीं कई क्षेत्रीय और नई राजनीतिक पार्टियां भी मैदान में डटने को तैयार हो रही है. इसी कड़ी में अब भारतीय ट्राईबल पार्टी का नाम भी जुड़ गया है.
भारतीय ट्राईबल पार्टी की रांची में बैठक
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने क्या कहा
इस अवसर पर भारतीय ट्राईबल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परेश भाई वसावा ने कहा कि झारखंड की मूलभूत मांगे जल, जमीन, जंगल और आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है. जिस तरह से गुजरात और राजस्थान में पार्टी के विधायक हैं, उसी प्रकार झारखंड में भी पार्टी के विधायक होंगे. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
Last Updated : Aug 11, 2019, 11:27 PM IST