झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

65 प्लस के लक्ष्य को लेकर बीजेपी बना रही है स्ट्रेटजी, बूथ स्तर की कमेटियों को किया जाएगा मजबूत - झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी

रांची मे बीजेपी ने एक बैठक की, जिसमें झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. बैठक में पार्टी 65 प्लस का टारगेट कैसे पूरा करेगी इसपर चर्चा की गई साथ ही कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

बीजेपी ने की बैठक

By

Published : Nov 4, 2019, 7:13 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में 65 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी ने बूथ स्तर की अपनी कमेटियों को मजबूत करने का फैसला किया है, वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं को विपक्षी दल के बूथ कमेटी के सदस्यों को तोड़ने का भी टास्क दिया गया है.

बीजेपी बना रही स्ट्रेटजी

सोमवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में एक बैठक की गई, जिसमें पार्टी ने अपनी इस अंदरूनी स्ट्रेटजी का खुलासा किया है. बैठक में शामिल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र से आए बूथ अपग्रेडेशन करने वाले कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी चुनाव प्रभारी ओम माथुर, महागठबंधन को बताया स्वार्थ का बंधन

दरअसल, बीजेपी ने अपनी बूथ कमेटियों को कथित तौर पर ए बी सी डी चार अलग-अलग श्रेणियों में बांटा है, जिसमें अंतिम पायदान पर आने वाले बूथ कमेटी को अपग्रेड करने और इसी क्रम को मेंटेन करने का फैसला किया है.

इसे लेकर रांची महानगर के बीजेपी नेता केके गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और झारखंड में बीजेपी के सह प्रभारी रामविचार नेताम ने अलग-अलग टास्क दिया है, जिसके तहत बूथ की माइक्रोमैनेजमेंट की जानी है. उन्होंने बताया कि इस बाबत तैयारियां शुरू कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव 2019: तमाड़ के विधायक विकास सिंह मुंडा का रिपोर्ट कार्ड

वहीं, धनबाद के निरसा से आए मधुरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि वोटिंग परसेंटेज को कैसे बढ़ाया जाए और दूसरे दल के कार्यकर्ताओं को बीजेपी में कैसे शामिल कराया जाए इसको लेकर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बैठक काफी उत्साहवर्धक रही और केंद्रीय नेताओं के मार्गदर्शन में पार्टी अपना 65 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details