झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, CM सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल - सीएम बैठक के लिए दिल्ली रवाना

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के सभी प्रदेश पदाधिकारी और अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना हुए. जहां वो चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में प्रत्याशियों की सूची और एनडीए पर प्रदेश स्तर कमेटी रिपोर्ट देगी.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री रघुवर दास

By

Published : Nov 7, 2019, 2:26 PM IST

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री रघुवर दास, बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, संगठन के महामंत्री धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा सहित कई बड़े नेता चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न विमानों से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला: 15 साल पुराने व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बैन, तत्काल प्रभाव से नियम लागू

आपको बता दें कि चुनाव समिति की यह बैठक झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक के बाद बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. वहीं, इस बैठक में एनडीए की सीट शेयिंरग पर भी चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं. झारखंड में पहले चरण के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 06 नवंबर से ही शुरू हो चुकी है. बता दें कि बुधवार को रांची में बीजेपी की मैराथन बैठक हुई थी. जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. पार्टी नेताओं ने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया. जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद करने की बात कही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details