झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: बेड़ो बाजार बंद, लोहरदगा में जुलूस पर हुए पथराव के विरोध में बंद

सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहा है, तो कहीं लोग इस कानून के समर्थन में रैलियां निकाल रहे हैं. रांची के बेड़ो इलाके में भी सीएए, एनआरसी के समर्थन और लोहरदगा में निकाले गए जुलूस पर पथराव के विरोध में लोगों ने सभी दुकानों को बंद रखा है.

Bedo market of Ranchi closed in protest against Lohardaga violence
बेड़ो बाजार बंद

By

Published : Feb 3, 2020, 12:25 PM IST

रांची:सीएए, एनआरसी के समर्थन और लोहरदगा में सीएए के समर्थन में निकाले गए जुलूस पर पथराव के विरोध में बेड़ो इलाके में व्यपारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद हैं. सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है.

देखें पूरी खबर

झारखंड का सबसे बड़ा साप्ताहिक बेड़ो सब्जी बाजार बंद है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़कों पर भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो. बंदी के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही नहीं देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-आर्मी में नौकरी देने के नाम पर राजस्थान के युवकों से लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

आपको बता दें कि पिछले दिनों लोहरदगा में सीएए और एनआरसी के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी, जिसमें असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था. इस पथराव में घायल एक व्यक्ति की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना के बाद लोगों ने मौन जुलूस भी निकाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details