झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन वितरण प्रणाली दुकान में पाई गई अनियमितता पर नहीं हुई कार्रवाई, मुखिया ने उपायुक्त को लिखा पत्र

रांची के बेड़ो में प्रभात महिला मंडल जन वितरण प्रणाली की दुकान की जांच 11 अप्रैल को उड़नदस्ता की टीम ने कि थी, जिसमें कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई, लेकिन फिर भी अबतक दुकानदार पर कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय मुखिया ने इसे लेकर उपायुक्त को एक पत्र लिखा है और जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Bedo Mahila Mandal Public Distribution System can be processed in shop
प्रभात महिला मंडल जन वितरण दुकान पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Apr 16, 2020, 5:17 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:36 PM IST

रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड़ के नारी गांव स्थित प्रभात महिला मंडल जन वितरण दुकान में उड़न दस्ता की टीम ने जांच की, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गई, लेकिन अबतक कार्यवाई नहीं हुई है, जिसे लेकर पंचायत की मुखिया ने उपायुक्त रांची को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की है.

मुखिया ने पत्र में लिखा है कि केशा पंचायत के नारी गांव स्थित प्रभात महिला मंडल जन वितरण प्रणाली की दुकान में 11 अप्रैल को उड़नदस्ता टीम ने जांच की, जिसमें कई प्रकार की खामियां पाई गई, लेकिन अबतक जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मुखिया ने पत्र में यह भी लिखा है कि कार्ड संख्या- 20200653177 लाभुक लखी उरांव को 11 महीने से राशन नहीं मिला है, इस परिवार में 4 सदस्य हैं, सभी कार्डधारियों में चावल की मात्रा पर सही चिन्ह किया गया है और चावल की मात्रा में कटौती की जाती है.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना के खिलाफ जंग में NGO की महत्वपूर्ण भूमिका, भूखे लोगों तक पहुंचा रहे हैं अनाज

वहीं कार्ड नं.- 202007089532 लाभुक बिनीता तिर्की को 10 महीने से राशन नहीं मिला है, कार्ड नं- 202003902476 लाभुक सबित्री देवी को दिसंबर महीने का राशन नहीं मिला है, अप्रैल महीने का राशन दिया गया है, लेकिन कार्ड में मई माह तक का ब्यौरा चढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही 15 कार्डधारियों को अबतक राशन नहीं मिलता है. मुखिया ने पत्र के जरिये राशन दुकानदार पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details