झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान यास के बीच प्राकृतिक नजारा, दशम फॉल की खूबसूरती में लगा चार चांद - beauty of dasham fall

चक्रवाती तूफान यास के बीच दशम फॉल का नजारा देखते ही बन रहा है. भारी बारिश की वजह से दशम फॉल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है.

dasham fall
दशम फॉल

By

Published : May 27, 2021, 4:20 PM IST

Updated : May 27, 2021, 4:57 PM IST

रांची:चक्रवाती तूफान यास(cyclone yaas) से हर तरफ जहां तबाही का मंजर दिख रहा है और बारिश से नदी, तालाब और खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहा है वहीं, दूसरी तरफ रांची के पंचपरगनिया इलाके का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दशम फॉल(dasham fall) में चार चांद लग गए हैं. भारी बारिश के चलते दशम फॉल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. अमूमन बारिश के मौसम में भी इस तरह का नजारा देखने को नहीं मिलता है. लेकिन, यास तूफान की वजह से हुई भारी बारिश के चलते दशम फॉल काफी खूबसूरत दिख रहा है.

देखें दशम फॉल का खूबसूरत नजारा.

यह भी पढ़ें:यास तूफान का तांडव: लातेहार में उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री

दशम फॉल का अद्भुत दृश्य

बेहद शांत वातावरण में कल-कल करती 144 फीट से गिरती दशम की जलधारा खतरनाक चक्रवाती तूफान में भी आकर्षक नजर आ रही है. न कोई पर्यटक है और न कोई पुलिस प्रशासन. साल के वृक्षों के बीच बिल्कुल शांत वातावरण में सिर्फ दशम फॉल की इठलाती मदमस्त जलधारा का शोर दूर दूर तक सुनाई पड़ने लगा है. जलधारा के शोर के बीच गहराई में गिरते पानी से उठती वाष्प और पानी की फुहारें सफेद चादर की तरह दिखने लगी हैं. वैसे तो दिसंबर-जनवरी में दशम फॉल पर्यटकों से गुलजार रहता है लेकिन मई की गर्मी के बीच यास चक्रवात से बने प्राकृतिक नजारे ने अद्भुत दृश्य बना दिया है.

भारी बारिश के चलते बदला दशम फॉल का नजारा.
Last Updated : May 27, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details