रांची: सभी गरीब, मजदूर लोग जिनके पास राशन कार्ड या अन्य सुविधाएं नहीं हैं. उन्हें भी सरकार द्वारा खाद्यान्न सामग्री देने का आदेश जारी किया गया है. इसके बावजूद भी प्रखंड, अंचल कार्यालय, मुखिया, सरपंच के यहां लगातार जरूरतमंदों असहाय की भीड़ खद्यान के लिए देखी जा रही है. शनिवार को प्रखंड परिसर में दर्जनों महिलाएं अपना राशन कार्ड बनवाने और घर में राशन नहीं होने की बात कहकर खाद्यान लेने पहुंची थी. पत्रकारों और कांग्रेसी नेताओं जिसमें प्रदेश कांग्रेस के संगठन मंत्री महेश कुमार मनीष, प्रखंड कांग्रेस निगरानी समिति के गौरी शंकर महतो के पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे पास खाने के लिए चावल तक नहीं है.
इस पर सभी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कांके ज्ञानशंकर जायसवाल से विशेष आग्रह किया. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इन महिलाओं के लिए चावल उपलब्ध कराया. जिसे पत्रकारों और कांग्रेसी नेताओं महेश कुमार मनीष और गौरी शंकर महतो ने मिलकर वितरित किया. चावल वितरण में प्रखंड अधिकारी प्रदीप सरकार, दिनेश कच्छप, समाजसेवी चंद्रदीप कुमार सहित कई मौजूद थे. वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेता सह कांके विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कमलेश राम ने कांके विधानसभा अंतर्गत मेसरा, खिजुर टोला, बूटी बस्ती में सैकड़ों गरीब और मजदूर लोगों को दाल भात और सब्जी खिलाई गई.