झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: BDO ने नाली बनाने का दिया आदेश - ईटीवी भारत

ईटीवी भारत के खबर दिखाए जाने के बाद पिठोरिया-ठाकुरगांव सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता की जांच अधिकारियों ने की. जांच के बाद तुरंत नाली बनाने का आदेश निर्माण कंपनी को दिया गया. साथ ही पीड़ितों को मुआवजा देने की बात भी कही गई.

निर्माण कार्य शुरू

By

Published : Jul 25, 2019, 8:29 PM IST

रांचीः ईटीवी भारत की खबर एकबार फिर असर हुआ है. पिठोरिया में सड़क निर्माण में अनियमितता की वजह से लोगों को हो रही दिक्कत की खबर हमने दिखाई. खबर दिखाए जाने के 24 घंटे के अंदर ही पूरा महकमा मौके पर पहुंचा. जांच करते हुए तुरंत नाली निर्माण के आदेश दिये.

दरअसल हमने दिखाया था कि किस तरह पिठोरिया थाना क्षेत्र में बनी सड़क अनियमितता बरती गई है. जिसकी वजह से बारिश का पानी लोगों के घर में घुस रहा रहा था. जिससे परेशान होकर लोगों ने बीच सड़क ही नाली बना दी.


BDO ने दिए कंस्ट्रक्शन कार्य के निर्देश


खबर की जानकारी मिलने पर कांके BDO ज्ञान शंकर जयसवाल, कांके सीइओ अनिल कुमार और अन्य अधिकारी पिठोरिया पहुंचे. मौके पर पहुंचकर BDO ने पूरी घटना का जायजा लिया. राजवीर कंस्ट्रक्शन के लोगों को बुलाकर नाली निर्माण और कल्वर्ट निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया और कार्य करवा दिया है.

देखें वीडियो


पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा


कांके BDO ज्ञान शंकर जायसवाल ने कहा कि बारिश होने के कारण लोगों के घरों में काफी क्षति हुई है, जिसको देखते हुए मुआवजा देने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पीड़ितों के घर में 1 बोरा चावल दिया गया है. वहीं मौके पर मौजूद पिठोरिया मुखिया मुन्नी देवी ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता बरती गई थी. सड़क निर्माण कार्य से पूर्व ही अगर नाला का निर्माण कराया जाता तो लोगों की यह स्थिति नहीं होती. देर से ही सही आज तमाम अधिकारी आकर नाली का निर्माण करा रहे हैं, यह काफी राहत वाली बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details