झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लद्दाख में भारत-चीन के बीच झड़प में झारखंड के दो जवान शहीद, बंधु तिर्की ने कहा- बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ - Jharkhand soldiers martyred in clash between India and China

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुए हिंसक झड़प में गणेश हांसदा और कुंदन ओझा शहीद हो गए. इसी को लेकर विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में निवास करने वाले सैनिकों के परिवारवालों से मिलते रहें और उनका मनोबल बढ़ाते रहे.

bandhu tirki
बंधु तिर्की

By

Published : Jun 18, 2020, 6:54 AM IST

रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को भारत चीन सीमा पर शहीद हुए झारखंड के सपूत गणेश हांसदा और कुंदन ओझा और देश के अन्य भागों में रहने वाले शहीदों के परिवार के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कहा है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सीमा पर तैनात और वहां शहीद हुए झारखंड के सैनिकों के परिवार को कोई समस्या नहीं हो, इसका वह पूरा ध्यान रखेंगे. यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना को जन्म देने वाले चीन के भारत को अस्थिर करने के प्रयास को विफल करने में झारखंड के सैनिकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हो.

ये भी पढ़ें: निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के निर्देश का संचालकों ने किया विरोध, कहा- अन्य मरीज होंगे प्रभावित

उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में निवास करने वाले सैनिकों के परिवारवालों से मिलते रहे और उनका मनोबल बढ़ाते रहे. सैनिक के परिवारवालों को सीमा पर यह संदेश देने को कहें कि बंधु इस संकट की घड़ी में किसी भी राजनीतिक प्रतिबद्धता से परे हैं और हर परिस्थिति में सैनिकों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा है कि झारखंड अल्बर्ट एक्का जैसे परमवीरों की धरती है. यह विश्वास है कि यहां का एक-एक जवान का एक-एक बूंद खून भारत को शक्ति प्रदान करेगा. उसे हर परिस्थिति का सफल मुकाबला करने में सक्षम बनाएगा.

क्या है मामला

लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार देर रात भारतीय सेना के साथ चीन के सैनिकों की झड़प में भारतमाता के 20 वीर सपूत शहीद हो गए. इन शहीदों में झारखंड के 2 सपूत भी शामिल हैं. यह झड़प उस वक्त हुई जब भारतीय सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर बातचीत करने गए थे. घटना में शहीदों के अलावा 45 जवान जख्मी भी हुए हैं. इन शहीदों में झारखंड के जिला साहिबगंज के प्रखंड हाजीपुर पंचायत के तहत आने वाले डिहारी गांव के कुंदन कुमार ओझा भी शामिल हैं. वहीं, शहीद गणेश हांसदा के पिता सुबदा हांसदा और मां कापरा हांसदा बेटे के शहीद होने की सूचना के बाद से गुमशुम हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details