रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को भारत चीन सीमा पर शहीद हुए झारखंड के सपूत गणेश हांसदा और कुंदन ओझा और देश के अन्य भागों में रहने वाले शहीदों के परिवार के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कहा है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सीमा पर तैनात और वहां शहीद हुए झारखंड के सैनिकों के परिवार को कोई समस्या नहीं हो, इसका वह पूरा ध्यान रखेंगे. यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना को जन्म देने वाले चीन के भारत को अस्थिर करने के प्रयास को विफल करने में झारखंड के सैनिकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हो.
ये भी पढ़ें: निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के निर्देश का संचालकों ने किया विरोध, कहा- अन्य मरीज होंगे प्रभावित
उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में निवास करने वाले सैनिकों के परिवारवालों से मिलते रहे और उनका मनोबल बढ़ाते रहे. सैनिक के परिवारवालों को सीमा पर यह संदेश देने को कहें कि बंधु इस संकट की घड़ी में किसी भी राजनीतिक प्रतिबद्धता से परे हैं और हर परिस्थिति में सैनिकों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा है कि झारखंड अल्बर्ट एक्का जैसे परमवीरों की धरती है. यह विश्वास है कि यहां का एक-एक जवान का एक-एक बूंद खून भारत को शक्ति प्रदान करेगा. उसे हर परिस्थिति का सफल मुकाबला करने में सक्षम बनाएगा.