झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pinky Letter to Tejashwi : 'पिंकी.. हम तोहके नौकरी दिलाईब', 14 फरवरी को प्रपोजल का जवाब देंगे प्रभात - प्रभात बांधुल्य का पिंकी को जवाब

Pinky Love Letter Viral वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को बनारस वाला इश्क उपन्यास के लेखक प्रभात बांधुल्य पिंकी के प्रपोजल का जवाब देंगे. प्रभात बांधुल्य ने एक वीडियो जारी कर इसका ऐलान कर दिया है. बता दें कि वैलेंटाइन वीक में पिंकी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पत्र लिखा, जिसमें पिंकी ने बेरोजगारों का दर्द बयां किया. हालांकि पिंकी ने चिट्ठी में अपने वन साइडेड लवर प्रभात बांधुल्य का जिक्र किया था.

pinky one sided lover prabhat bandhulya
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 10, 2023, 6:56 PM IST

बनारस वाला इश्क के लेखक प्रभात बांधुल्य

पटना:‘बनारस वाला इश्क’ के लेखक प्रभात बांधुल्य (prabhat bandhulya reply pinki proposal ) ने कहा है कि 'पिंकी तुम अच्छे से पढ़ो हम तेजस्वी जी के रिप्लाई का इंतजार कर रहे हैं और 14 फरवरी तक तेजस्वी जी रिप्लाई नहीं दिए तो हम तुम्हें नौकरी दिला कर रहेंगे. और जहां तक प्रपोजल की बात है तो उसका जवाब भी 14 फरवरी को दूंगा.' इतना ही नहीं प्रभात ने वीडियो जारी कर एक गीत के जरिए पिंकी को अपना संदेश भी भेजा है.

ये भी पढ़ें:Love Through Social Media: सोशल मीडिया से पल भर में हो रहा प्यार, एक क्षण में टूट रहे रिश्ते!

14 फरवरी को पिंकी को जवाब देंगे 'वन साइडेड लवर' :लेखक प्रभात बांधुल्य अपने गीत के जरिए 'टेंशन में बारू पिंकी, हमार बतिया तू सुन लेतू हो, तू करअ पढ़ाई, हम लड़ब लड़ाई, तोहके नौकरी दिलाईब हो.' प्रभात ने पिंकी की चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा है कि पत्र में रोजगार का जिक्र है और बिहार का युवा वर्ग रोजगार के लिए बड़े ही उम्मीद भरे नजरों से तेजस्वी जी को देख रहा है और वह उम्मीद करते हैं कि तेजस्वी जी युवा वर्ग के इन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

तेजस्वी को पिंकी की चिट्ठी

जानिए पिंकी ने चिट्ठी में क्या लिखा है? :वैलेंटाइन वीक के दौरान पिंकी नाम की एक लड़की ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम एक लेटर लिखा. लेटर में बेरोजगारों के दर्द कुछ इस प्रकार साझा किया. डियर तेजस्वी, जी उप मुख्यमंत्री बिहार! आपको बता है, हम बड़ा टेंशन में हैं. आप तो लव मैरेज कर लिए, लेकिन हमर मैरिज बेरोजगारी के अड़चन में आकर फंस गई है. हम चार साल से लेखर 'प्रभात बांधुल्य' से वन साइडेड अफेयर में है. अफेयर के उम्र में करेंट अफेयर पढ़ने में लगे हुए हैं. सोचते हैं कि जब नोकरी लगेगी तो प्रपोज करेंगे और नौकरी तो लगने से रही.

बनारस वाला इश्क के लेखक प्रभात बांधुल्य

'नौकरी का जुगाड़ा लगवाइए नहीं तो..' : पिंकी ने चिट्ठी में आगे लिखा- एक तो वेकेंसी नहीं है. वेकैंसी आता भी है तो पेपर लीक हो जाता है. इस सब देखते-देखते इ हो वैलेंटाइन पार होने वाला है. लगता है हम प्रपोज भी न कर पाएंगे. बड़े उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे है, नौकरी का जुगाड़ा लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी के साथ फरार हो जाएंगे. प्यार बिना नौकरी लेके क्या करेंगे. आपकी वोटर और लेखक प्रभात बांधुल्य की वन साइडेड 'लभर' पिंकी (फ्रॉम पटना).

ABOUT THE AUTHOR

...view details