झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांडर विधानसभा उपचुनाव: बाबूलाल मरांडी पर बंधु तिर्की का सियासी हमला, कहा- 26 जून को पता चलेगा राजनीतिक हैसियत

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर गलत तरीके से जमीन खरीदने का आरोप लगाया. बंधु तिर्की ने कहा कि 26 जून को सबको अपनी राजनीतिक हैसियत का पता चल जाएगा.

Bamdhu Tirkey
बंधु तिर्की

By

Published : Jun 17, 2022, 2:34 PM IST

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. बीजेपी के तीन बड़े नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और अन्नपूर्णा देवी जहां अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डोर डोर संपर्क कर मतदाताओं को लुभाने में लगी हैं. मांडर चुनाव प्रचार को लेकर कांगेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पिता और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली.

ये भी पढे़ं:- मांडर विधानसभा उपचुनावः रघुवर दास ने कहा- बीजेपी प्रत्याशी बजाएंगी जीत का मांदर

26 जून को पता चलेगा राजनीतिक हैसियत: बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी चाहे जितना जोर लगा ले वो डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि वे बाबूलाल का बहुत सम्मान करते थे लेकिन इसके लायक नहीं हैं. बंधु तिर्की ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बाबूलाल ने खुद गलत तरीके से जमीन ली है लेकिन आरोप उन पर लगाया जा रहा है. बंधु तिर्की ने कहा 26 जून के बाद सबको अपने राजनीतिक हैसियत का पता चल जाएगा.

देखें वीडियो
ओवैसी का कोई असर नहीं : बंधु तिर्की ने कहा कि मांडर की जनता ने कांग्रेस को भारी जीत दिलाने का मन बना चुकी है. ऐसे में ओवैसी की पार्टी हो या कोई और इसका कोई असर मांडर विधानसभा चुनाव के नतीजे पर नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details