झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बहुजन महा पार्टी ने उतारा अपना प्रत्याशी, महागठबंधन और बीजेपी के खिलाफ खोलेगी मोर्चा

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन महा पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हंदु भगत ने कहा कि एनडीए और यूपीए दोनों ने राज्य के ज्वलनशील मुद्दों को नजरअंदाज किया है.

बहुजन महा पार्टी

By

Published : Nov 20, 2019, 8:39 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय पार्टी से लेकर क्षेत्रीय पार्टी चुनावी मैदान में अपना परचम लहराने को लेकर तैयार है. इसे लेकर वह अपने प्रत्याशियों को भी मैदान में उतार रहे हैं. इसी कड़ी में बहुजन महा पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए प्रत्याशी की घोषणा की है. पार्टी ने बोकारो से ब्यास जोशी को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है.

देखें पूरी खबर

एनडीए या यूपीए सबने किया नजरअंदाज

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हंदु भगत ने कहा कि एनडीए का महागठबंधन हो या फिर यूपीए का महागठबंधन जितनी भी पार्टियां हो सभी ने झारखंड की ज्वलनशील मुद्दों को नजरअंदाज किया है. सरना समिति की ओर से लंबे समय से राज्य की रघुवर दास से सरना कोड, देसी मुद्दों को लेकर बातचीत की गई लेकिन अब तक राज्य में आदिवासियों को अधिकार नहीं दिया गया. इसके खिलाफ पार्टी का विस्तार करते हुए प्रत्याशी उतारने का काम किया है.

यह भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में रांची पहुंची 13 सदस्यीय टीम, चुनाव और सुरक्षा तैयारियों की होगी समीक्षा

तमाम पार्टियों राज्य की जनता को ठगने का काम किया

झारखंड आंदोलनकारी सह बहुजन महा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हंदु भगत ने कहा कि उनकी लड़ाई राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर क्षेत्रीय पार्टियों से लगातार चलती रही है. चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी या जदयू या आरजेडी या फिर क्षेत्रीय पार्टी तमाम पार्टियों ने इस राज्य की जनता को ठगने का काम किया है. इसलिए पार्टी बीच का रास्ता निकाली है और लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. पार्टी ने पहली सूची जारी करते हुए बोकारो जिला से ब्यास जोशी को प्रत्याशी के रूप में उतारा है. जैसे-जैसे अन्य सीटों के लिए प्रत्याशी आते जाएंगे बहुजन महा पार्टी प्रत्याशी उतारने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details