रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय पार्टी से लेकर क्षेत्रीय पार्टी चुनावी मैदान में अपना परचम लहराने को लेकर तैयार है. इसे लेकर वह अपने प्रत्याशियों को भी मैदान में उतार रहे हैं. इसी कड़ी में बहुजन महा पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए प्रत्याशी की घोषणा की है. पार्टी ने बोकारो से ब्यास जोशी को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है.
एनडीए या यूपीए सबने किया नजरअंदाज
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हंदु भगत ने कहा कि एनडीए का महागठबंधन हो या फिर यूपीए का महागठबंधन जितनी भी पार्टियां हो सभी ने झारखंड की ज्वलनशील मुद्दों को नजरअंदाज किया है. सरना समिति की ओर से लंबे समय से राज्य की रघुवर दास से सरना कोड, देसी मुद्दों को लेकर बातचीत की गई लेकिन अब तक राज्य में आदिवासियों को अधिकार नहीं दिया गया. इसके खिलाफ पार्टी का विस्तार करते हुए प्रत्याशी उतारने का काम किया है.