रांची:तमाम स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां संचालित होने वाले बरियातू क्षेत्र के सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है. राजधानी के करमटोली चौक से बूटी मोड़ तक सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. एंबुलेंस इस सड़क पर रेंगती हुई नजर आती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय सहित तमाम स्वास्थ्य गतिविधियां इसी क्षेत्र में संचालित होती है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स भी इसी क्षेत्र में है. इसके बावजूद न तो सरकार का इस ओर ध्यान है और ना ही प्रशासन का.
सड़क की हालत जर्जर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अधिकतर मंच से आम जनों की मूलभूत समस्याओं को लेकर सजग दिखते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ और ही दिखता है. रांची का सबसे मुख्य कहे जाने वाले 'करमटोली चौक से बूटी मोड़' तक सड़क की स्थिति इन दिनों काफी दयनीय है. इस सड़क को मुख्य सड़क इसलिए कहा जा रहा हैं, क्योंकि इसी सड़क के जरिए तमाम स्वास्थ्य गतिविधियां संचालित होती है. राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल इसी सड़क के किनारे स्थित है. बड़े-बड़े निजी अस्पताल, ब्लड बैंक, आई बैंक और विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों का क्लीनिक इसी सड़क किनारे स्थित है. स्वास्थ्य विभाग की अधिकतर गतिविधियां इसी क्षेत्र में संचालित होती है. इसके बावजूद इस ओर न तो शासन का ध्यान है और न ही प्रशासन का.
ये भी पढ़ें-झारखंड के आर्चरी कोच धर्मेंद्र तिवारी को मिलेगा द्रोणाचार्य अवॉर्ड, सूची जारी