रांची: जिला अस्पताल यानी कि सदर अस्पताल सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि यहां पर जिला के सभी गरीब मरीज सरकारी स्तर पर इलाज कराने पहुंचते हैं. ऐसे तो इस अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दिन रात मेहनत कर रहे हैं ताकि यह अस्पताल आधुनिक और बेहतर बन सके. इसी को लेकर अस्पताल के नए भवन बनाए जा रहे हैं और उसमें कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी दी जा रही हैं. लेकिन इसके अंदर की हकीकत इससे काफी अलग है.
इसे भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल में मरीज संग भर्ती हो रहे बाइक-स्कूटी! छोटी सी चिंगारी किचन के पास खड़े वाहन को बना सकती है 'बम'
एक तरफ सुविधा देने का दावा शासन प्रशासन द्वारा किया जाता है. लेकिन दूसरी तरफ एक ऐसी तस्वीर भी देखने को मिलती है जो कभी-भी अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों को नुकसान पहुंचा सकती है. हम बात कर रहे हैं, राजधानी के सदर अस्पताल के डायलिसिस यूनिट की, जहां पर प्रतिदिन 40 से 50 लोग डायलिसिस कराने पहुंचते हैं. क्योंकि यहां पर लोगों को सस्ता में डायलिसिस हो जाता है.