रांचीः हाल के दिनों में राज्य में नक्सली घटनाएं फिर से बढ़ी है. कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों के साथ चाईबासा में पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी. इसे लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की पुलिस पर सवाल उठाया है. उन्होंने इसे पुलिस की कमजोरी बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने डीजीपी एमवी राव राव और गृह सचिव को असफल बताया है. इसके अवाला राज्य में नई सरकार के गठन के बाद से अब तक हुए नक्सली वारदातों का भी जिक्र किया है.
बाबूलाल मरांडी ने लिखा CM हेमंत सोरेन को पत्र, नक्सली घटनाओं को लेकर अधिकारियों को घेरा
बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की पुलिस पर सवाल उठाया है. उन्होंने इसे पुलिस की कमजोरी बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने नई सरकार के गठन के बाद से अब तक हुए नक्सली वारदातों का भी जिक्र किया है.
babulal
सीएम हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में नई गठन के बाद से 41 छोटी-बड़ी नक्सली घटनाएं घटी है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘राज्य में उग्रवाद चरम पर है. डीजीपी और गृह सचिव जैसे सर्वोच्च पद प्रभारी अधिकारियों के जिम्मे होना उचित नहीं है. हमने इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर नियमित अधिकारी को पद पर बिठाने का आग्रह किया है, ताकि कानून व्यवस्था दुरूस्त रहे.’