झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने लिखा CM हेमंत सोरेन को पत्र, नक्सली घटनाओं को लेकर अधिकारियों को घेरा

बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की पुलिस पर सवाल उठाया है. उन्होंने इसे पुलिस की कमजोरी बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने नई सरकार के गठन के बाद से अब तक हुए नक्सली वारदातों का भी जिक्र किया है.

babulal, बाबूलाल
babulal

By

Published : Jun 5, 2020, 4:28 AM IST

रांचीः हाल के दिनों में राज्य में नक्सली घटनाएं फिर से बढ़ी है. कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों के साथ चाईबासा में पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी. इसे लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की पुलिस पर सवाल उठाया है. उन्होंने इसे पुलिस की कमजोरी बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने डीजीपी एमवी राव राव और गृह सचिव को असफल बताया है. इसके अवाला राज्य में नई सरकार के गठन के बाद से अब तक हुए नक्सली वारदातों का भी जिक्र किया है.

बाबूलाल मरांडी का पत्र

सीएम हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में नई गठन के बाद से 41 छोटी-बड़ी नक्सली घटनाएं घटी है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘राज्य में उग्रवाद चरम पर है. डीजीपी और गृह सचिव जैसे सर्वोच्च पद प्रभारी अधिकारियों के जिम्मे होना उचित नहीं है. हमने इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर नियमित अधिकारी को पद पर बिठाने का आग्रह किया है, ताकि कानून व्यवस्था दुरूस्त रहे.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details