रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायक बिरंची नारायण, जयप्रकाश भाई पटेल और भानु प्रताप शाही विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हैं. सदन की कार्यवाही में भाग लेने जाने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इन निलंबित विधायकों के पास पहुंचे और खुद कुछ देर के लिए धरने पर बैठे और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को गलत बताया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब हमारे विधायक राज्य के युवाओं, उनकी बेरोजगारी के बारे में बात करने लगे और सत्ता में आने के लिए हेमंत सरकार के किए वादे को याद दिलाने की कोशिश की तो उन्हें सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
संसद में विपक्ष का व्यवहार शर्मनाक- बाबूलाल:अपने निलंबित विधायकों के समर्थन में खुद धरने पर बैठे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह विपक्षी सांसदों ने देश के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा सभापति जैसे गरिमामय पद पर बैठे व्यक्ति की विपक्ष के सांसदों ने मिमिक्री की वह बेहद ही शर्मनाक है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा में जो देखा गया, जिसमें वरिष्ठ सांसद मिमिक्री कर रहे हैं और कांग्रेस नेता वीडियो बना रहे हैं, उससे पता चलता है कि उनकी मानसिकता क्या है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इससे बेहतर है कि नेता प्रतिपक्ष कपिल शर्मा शो करें. विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद का मजाक बना दिया है.