झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निलंबित विधायकों के साथ धरने पर बैठे बाबूलाल मरांडी, संसद में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को बताया शर्मनाक - etv news

Babulal Marandi sits on strike with susupended BJP MLAs. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से भाजपा के तीन विधायकों को निलंबित किए जाने के फैसले को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गलत बताया है. इसके विरोध में वे सदन की कार्यवाही में शामिल होने से पहले धरना दे रहे भाजपा विधायकों से मिले और उनके साथ कुछ समय के लिए धरना पर बैठे.

Babulal Marandi sits on strike
Babulal Marandi sits on strike

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 1:26 PM IST

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायक बिरंची नारायण, जयप्रकाश भाई पटेल और भानु प्रताप शाही विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हैं. सदन की कार्यवाही में भाग लेने जाने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इन निलंबित विधायकों के पास पहुंचे और खुद कुछ देर के लिए धरने पर बैठे और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को गलत बताया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब हमारे विधायक राज्य के युवाओं, उनकी बेरोजगारी के बारे में बात करने लगे और सत्ता में आने के लिए हेमंत सरकार के किए वादे को याद दिलाने की कोशिश की तो उन्हें सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

संसद में विपक्ष का व्यवहार शर्मनाक- बाबूलाल:अपने निलंबित विधायकों के समर्थन में खुद धरने पर बैठे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह विपक्षी सांसदों ने देश के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा सभापति जैसे गरिमामय पद पर बैठे व्यक्ति की विपक्ष के सांसदों ने मिमिक्री की वह बेहद ही शर्मनाक है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा में जो देखा गया, जिसमें वरिष्ठ सांसद मिमिक्री कर रहे हैं और कांग्रेस नेता वीडियो बना रहे हैं, उससे पता चलता है कि उनकी मानसिकता क्या है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इससे बेहतर है कि नेता प्रतिपक्ष कपिल शर्मा शो करें. विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद का मजाक बना दिया है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, सचेतक जय प्रकाश भाई पटेल और पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही को विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबित कर दिया है. इसके खिलाफ बीजेपी विधायकों ने मंगलवार शाम को राजभवन तक मार्च भी किया था.

यह भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र का चौथा दिन: बिस्तर लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा के निलंबित विधायक, इरफान अंसारी ने किया पलटवार

यह भी पढ़ें:बीजेपी विधायकों का निलंबन हो वापस, नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर से किया आग्रह

यह भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र से निलंबित किए जाने पर बीजेपी विधायाकों का सदन के बाहर धरना, इरफान अंसारी ने चौपाई कह कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details