रांचीः बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिला अंतर्गत सड़क हादसे का शिकार हुए झारखंड के छह मजदूरों के परिजनों के लिए राज्य सरकार से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की है. मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस बाबत पत्र लिखा है. पत्र में बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी जाए. साथ ही घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाए.
दुखदायी है ये घटना
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन में फंसे यह मजदूर अपने अपने गंतव्य स्थान को लौट रहे थे. इसी क्रम में यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक मजदूरों में छह बोकारो जिले के पिंडराजोरा के रहने वाले हैं. सभी राजस्थान में मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है वह अत्यंत दर्दनाक है. मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. अब ऐसी स्थिति में उनके परिवार पर पहाड़ टूट गया है इसलिए सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए.