रांची: कोरोना के इलाज और बचाव के लिए आयुष-64 दवा का वितरण किया जाएगा. इसके लिए सभी जिला आयुष पदाधिकरियों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिये गये हैं. केंद्र सरकार ने इस काम के लिए झारखंड आयुष निदेशालय को कुल 36 लाख रुपये दिए हैं. जो राज्य के 24 जिलों के जिला आयुष पदाधिकारियों को दिया गया है.
ये भी पढ़े-बिरसा जीवन आयुष किट से कोरोना से निपटने की तैयारी, मिलेगी आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी दवा
इम्यून सिस्टम मजबूत करेगी दवा
केंद्र की गाइडलाइन के अनुरूप इस राशि से आयुष-64 नाम की दवा की खरीदारी होगी. इसे कोरोना मरीजों के इलाज और इम्यून सिस्टम मजबूत करने में इस्तेमाल करना है. स्वास्थ्य विभाग के IEC अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि इसके साथ ही आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी औषधियां भी खरीदी जाएंगी.
क्या कहते हैं आयुष निदेशक
झारखंड के आयुष निदेशक डॉ. श्रीचंद प्रसाद ने कहा कि आयुर्वेदिक को कोरोना के माइल्ड और मॉडरेट मरीजों के लिए लाभकारी माना गया है. भारत सरकार के IMPCL से आयुष-64 आपूर्ति के लिए कहा गया है और यह जून महीने के अंत तक झारखंड को मिल जाएगा. सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (सीसीआरए) ने ये दवा तैयार की है.