झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टीबी से बचाव के उपाय बताएगा स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ नाटक से करेगा जागरूक - रांची के सिविल सर्जन कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस

झारखंड की राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग टीबी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा. इस दौरान आम लोगों और जनप्रतिनिधियों को नुक्कड़ नाटक से टीबी की पहचान और बचाव के उपाय बताए जाएंगे.

TB in rural areas of Ranchi
रांची के सिविल सर्जन कार्यालय में चिकित्सा पदाधिकारी एस मंडल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jan 4, 2022, 2:18 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियां भी स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार के लिए चुनौती बनी हुईं हैं. इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा. स्वास्थ्य विभाग 3 जनवरी से 8 जनवरी तक राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करेगा. इसमें आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय विधायक, मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों को टीबी के पहचान और उससे बचाव की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढे़-मेडिकल कॉलेज में सौ छात्र कोरोना पॉजिटिव, सीएम चन्नी ने की आपात बैठक

रांची के सिविल सर्जन कार्यालय में चिकित्सा पदाधिकारी एस मंडल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 3 जनवरी से तमार, बुंडू, रातू, ओरमांझी, बुढ़मू, चान्हो, अंगारा, बेड़ो, नामकुम, डोरंडा, लापुंग और मांडर के सुदूर इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके तहत लोगों को टीबी से बचने के लिए दवा दी जाएगी. साथ ही साथ लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके बारे में स्वास्थ्य कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को जानकारी देंगे. इस दौरान आम लोगों को टीबी की पहचान और टीबी से बचने के उपाय भी बताएंगे.

देखें पूरी खबर

जनप्रतिनिधियों को भी करेंगे जागरूक

वहीं 9 जनवरी को सभी क्षेत्रों में रह रहे जनप्रतिनिधियों को भी स्वास्थ्य कर्मचारी जागरूक करेंगे कि अपने क्षेत्र में रह रहे किसी भी व्यक्ति में यदि टीबी के लक्षण देखें तो उन्हें जल्द से जल्द सरकारी सुविधा के तहत अस्पताल में भर्ती कराएं और उन्हें सारी दवाई मुहैया करवाएं. मालूम हो कि राज्य में फिलहाल 6500 टीबी के एक्टिव मरीज हैं, जिसमें लगभग 70 ऐसे मरीज हैं जिनकी स्थिति गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details