रांची: राजधानी के नगड़ी इलाके में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लगभग दो सौ विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. ये कार्यक्रम नगड़ी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किया गया था.
प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, 200 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित - नगड़ी पत्रकार संघ
राजधानी के नगड़ी इलाके में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम नगड़ी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किया गया था.
नगड़ी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें तो उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि आज लोग भारतीय संस्कृति को भूलकर पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता और शिक्षकों का आदर करने से आत्मविश्वास बढ़ता है.
सांसद ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने पर नगड़ी पत्रकार संघ की प्रशंसा की और कहा कि पत्रकार संघ के द्वारा नगड़ी में कोचिंग क्लास चलाई जाए, जिसका खर्च सांसद देंगे. उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने विद्यार्थियों को कई तरह के टिप्स दिए. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा से संबंधित कई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान कई लोग मौजूद रहे.