सिडनी:सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले वनडे मैच को मेजबान टीम ने 66 रनों से जीत लिया है. टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 375 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. भारतीय टीम इस विशाल स्कोर का पीछा करने में नाकामयाब रही.
आपको बता दें कि भारत की ओर से 375 रनों के लक्ष्य का पीछा कर उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों में से सिर्फ हार्दिक पांड्या और शिखर धवन ने ही बेहतरीन बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से आईपीएल 2020 के फॉर्म को देखते हुए काफी उम्मीदें थीं लेकिन वे आज सिर्फ 22 रन बना कर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें- The Hundred: ओवल इनविंसिवल्स में भाई सैम करन के साथ खेलेंगे टॉम
कप्तान विराट कोहली (21), श्रेयस अय्यर (2) और केएल राहुल (12) ने भी निराश किया. हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त पारी खेली और 76 गेंदों पर 90 रन जड़ दिए. रवींद्र जडेजा 25 रन बना कर आउट हुए. नवदीप सैनी (29) और मोहम्मद शमी (13) ने भी कुछ रन जोड़े.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनर एडम जंपा को चार विकेट मिले. जोश हेजलवुड को तीन और मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला.