रांची:निवेशकों की तलाश में जुटी रांची स्मार्ट सिटी ने एक बार फिर ऑक्शन प्रक्रिया की शुरुआत की है. जिसके तहत धुर्वा क्षेत्र में विकसित हो रहे स्मार्ट सिटी में कॉरपोरेशन की ओर से निवेशकों को ऑफर दिया गया है. अब तक तीन चरण में हुए ऑक्शन में आंशिक सफलता मिलने के बाद चौथे चरण की ई ऑक्शन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू की गई है, जो 7 अक्टूबर तक चलेगी.
यह भी पढ़ें:Jharkhand News: आवास बोर्ड की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, जानिए किन 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर
ऑक्शन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी रांची स्मार्ट सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट rsccl.in से प्राप्त किया जा सकता है. आधुनिक सुविधाओं के साथ बन रहे इस स्मार्ट सिटी में इंवेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए देश के विभिन्न शहरों में इंवेस्टर्स मीट भी आयोजित किए जा चुके हैं. इसके बाबजूद जो सफलता मिलनी चाहिए वो अब तक नहीं मिल पायी है.
गौरतलब है कि 656 एकड़ में तैयार हो रहे रांची स्मार्ट सिटी में शिक्षा, स्वास्थ्य, होटल्स, परिवहन जैसी सारी सुविधाओं में निवेश होना है, जिसके लिए झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर को 12.30 बजे से ई ऑक्शन से जुड़ा प्री बीड मीटिंग होगा जो वर्चुअल मोड में किया जायेगा.
अब तक तीन बार हो चुका है ऑक्शन प्रक्रिया:स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के द्वारा अब तक तीन बार ऑक्शन प्रक्रिया की जा चुकी है, जिसके तहत 11 बड़े प्लॉट का ऑक्शन हुआ है. चौथे चरण में 36 प्लॉट को ऑक्शन के लिए रखा गया है. इस बार के ऑक्शन में खास बात यह है कि रांची स्मार्ट सिटी की ओर से कॉमर्शियल, मिक्स यूज, पब्लिक सेमी पब्लिक, इंस्टीट्यूशनल, होटल, हॉस्पिटल इत्यादि क्षेत्र में काम कर रहे कंपनियों से आग्रह किया गया है कि वह रांची स्मार्ट सिटी में निवेश कर सकते हैं.
इधर, आम लोगों से भी प्री बीड मीटिंग में ऑनलाइन जुड़ने का आग्रह किया गया है. इसके लिए कॉरपोरेशन की ओर से लिंक भी जारी किया गया है, जो है- http://surl.li/lbujo इस लिंक पर जाकर कोई भी संस्थान के प्रतिनिधि जो रांची स्मार्ट सिटी में निवेश के इच्छुक हैं, प्री बीड मीटिंग में ऑनलाइन भाग ले सकते हैं.