रांची: कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता जरूरी है. इसके लिए कुछ उपाय करना भी आवश्यक है. इसी कड़ी में रांची रेलवे स्टेशन में ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग एंड मैनेजिंग एक्सेस लगाया गया है. जिसके जरिए रेल कर्मचारी हो या यात्री दोनों के बीच सामाजिक दूरी का पालन आसानी से किया जा सकता है. रविवार को इस मशीन का इंस्टॉलेशन रांची रेलवे स्टेशन पर किया गया.
कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश त्रस्त है. इससे बचने के लगातार उपाय भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रांची रेलवे स्टेशन पर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के तहत हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लोहरदगा की ओर से ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग एंड मैनेजिंग एक्सेस लगाया गया. जानकारी के अनुसार इस मशीन के जरिए बिना किसी चीज को टच किए यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सकती है.
रांची रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा कर्मचारी और यात्रियों के बीच फिजिकल कॉन्टेक्ट, लगाए गए ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग मशीन - रांची रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग एंड मैनेजिंग एक्सेस
झारखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसे देखते हुए रांची रेलवे स्टेशन में ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग एंड मैनेजिंग एक्सेस लगाया गया है. जिसके जरिए रेल कर्मचारी हो या यात्री दोनों के बीच सामाजिक दूरी का पालन आसानी से किया जा सकता है.
रांची रेलवे स्टेशन पर लगा एटीएमए
इसे भी पढ़ें:-लोहरदगा में कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, लिखा मार्मिक पोस्ट
वहीं रेलवे स्टाफ और यात्री एक दूसरे से बिना नजदीक आए बात भी कर सकते हैं. इस मशीन के लग जाने से लोग एक दूसरे के कॉन्टेक्ट में नहीं आएंगे. सामाजिक और शारीरिक दूरी का भी ख्याल इसके जरिए रखा जाएगा. कोरोना वायरस के संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करना अति आवश्यक है और संक्रमण से बचने के लिए किसी भी अनावश्यक वस्तुओं को नहीं छुना चाहिए.
TAGGED:
रांची रेलवे स्टेशन पर एटीएमए