झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पारा शिक्षकों के लिए आयोजित होगी आकलन परीक्षा, 30 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन - Jharkhand news

झारखंड के पहली बार पारा शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा होने वाली है (Assessment test will be held for para teachers). इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है. परीक्षा में सफल होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. आकलन परीक्षा जैक लेगी, माना जा रहा है किइस संबंध में जल्द ही अधिसूचा जारी की जाएगी. फिलहाल परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है.

Assessment test will be held for para teachers in Jharkhand
Assessment test will be held for para teachers in Jharkhand

By

Published : Dec 13, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 3:41 PM IST

देखें वीडियो

रांची:झारखंड में पहली बार आयोजित हो रहे आकलन परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है. राज्य सरकार के द्वारा सहायक अध्यापक यानी पारा शिक्षक की पहली आकलन परीक्षा जनवरी के अंत में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है (Assessment test will be held for para teachers). इसके लिए आवेदन 30 दिसंबर तक जमा होगा. परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा जैक को दिया गया है जो जल्द ही इस संबंध में अधिसूचा जारी करेगा.

ये भी पढ़ें:झारखंड शिक्षा विभाग की चिट्ठी ने शिक्षकों की बढ़ाई परेशानी, जानिए क्या है वजह

आकलन परीक्षा में सामान्य वर्ग के शिक्षकों के लिए 40 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के शिक्षकों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों के प्रश्न का स्तर मैट्रिक और कक्षा छह से आठ के लिए स्नातक स्तरीय होगा. एक शिक्षक को आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए चार अवसर मिलेगा. परीक्षा में शामिल नहीं होने पर शिक्षकों का एक अवसर समाप्त हो जायेगा.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के कारण पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा में देरी हुई है. करीब 47 हजार पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन बिहार, झारखंड, राजस्थान जैसे राज्यों से कराए गए हैं. आकलन परीक्षा की तैयारी में जुटे जैक ने कहा है कि राज्य सरकार का सिंगनल मिलते ही परीक्षा आयोजित करा ली जायेगी. इसके लिए परीक्षा केन्द्र से लेकर प्रश्नपत्रों का निर्धारण हो चुका है. उम्मीद है कि जनवरी के अंत में परीक्षा करा ली जाएगी.

आकलन परीक्षा में जिन पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है, वही शामिल हो सकते हैं. राज्य में कुल 61148 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से 14042 पारा शिक्षक टेट यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल हैं. जिन्हें आकलन परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं है. 30 दिसंबर तक जैक के वेबसाइट पर परीक्षा फार्म भरे जायेंगे.

इधर, टेट पास पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा है कि जैक वेबसाइट में तकनीकी खराबी होने के कारण पारा शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जैक वेबसाइट ओपन नहीं होने की वजह से एक तरफ जहां फॉर्म नहीं सबमिट हो पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिला और झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में पारा शिक्षकों के गलत नाम एंट्री होने की वजह से जैक वेबसाइट पर फॉर्म सबमिट नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने पारा शिक्षक राजकुमार और किरण कुमारी के नामों की चर्चा करते हुए कहा कि राजकुमार के नाम पर राजकुमार उरांव और किरण कुमारी के नाम पर किरण देवी होने की वजह से दोनों पारा शिक्षकों का आवेदन अभी तक नहीं भरा जा सका है.

इसी तरह कई ऐसे पारा शिक्षक हैं जिनके नामों में गलत एंट्री होने के कारण फॉर्म नहीं भरे गए हैं. जानकारी के मुताबिक जैक बोर्ड को आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए 50 फीसदी भी पारा शिक्षकों ने फॉर्म नहीं भरे हैं. इन सबके बीच सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन पूरा होते ही राज्य सरकार पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा लेने की तैयारी में है ऐसे में जो पारा शिक्षक इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे वे नियमावली के अनुसार एक अवसर खो देंगे.

Last Updated : Dec 13, 2022, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details