रांची:एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रांची के बरियातू से जनसभो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया मुलाकात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़ा, वह अपने आप में अजीब है.
ओवैशी ने पूछा- यह कैसा याराना?
उन्होंने कहा कि ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ट्रम्प और पीएम मोदी की मुलाकात के दूसरे ही दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करना उनके कैसे याराने को साबित करता है. एक तरफ वे ट्रंप का चुनावी प्रचार करते हैं दूसरी ओर ट्रंप दोस्ती इमरान से निभाते हैं. वहीं उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अमेरिका में जब दूसरी सरकार आएगी तब वे वहां अपनी दोस्ती कैसे निभाएंगे? कहीं ऐसा न हो जाए कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच की दोस्ती महंगी पड़ जाए.