झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर झारखंड के कलाकारों में शोक की लहर, कहा- एक युग का हो गया अंत

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर झारखंड के कलाकारों ने शोक जताया है. झारखंड के कलाकारों ने कहा कि लता जी का जाना भारत के लिए अपूरणीय क्षति है.

artists of jharkhand
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर झारखंड के कलाकारों में शोक की लहर

By

Published : Feb 6, 2022, 4:18 PM IST

रांचीःभारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. झारखंड के कलाकारों में भी मायूसी है. लता मंगेशकर के निधन पर झारखंड के कलाकारों ने कहा कि यह एक युग का अंत होने के साथ साथ भारत के लिए एक अपूरणीय क्षति भी है.

यह भी पढ़ेंःस्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, अमिताभ समेत कई हस्तियों ने 'प्रभुकुंज' पहुंच दी श्रद्धांजलि



भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की दुबारा तबियत बिगड़ी तो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कोरोना के साथ साथ निमोनिया होने की बात सामने आ रही थी. शनिवार को वेंटिलेटर पर ले जाया गया और अचानक रविवार की सुबह एक दुखद खबर आ गई. हमारे बीच अब भारत रत्न महान गायिका लता मंगेशकर नहीं रही. इस खबर के आते ही पूरे देश भर में दुख की लहर है. झारखंड के कलाकारों ने इस खबर को काफी दुखद खबर बताया है. पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. पद्मश्री मुकुंद नायक और नंदलाल नायक समेत तमाम कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि देश ही नहीं बल्कि पूरे कला जगत के लिए यह दुखद खबर है.

देखें वीडियो


लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश मर्माहत है. उनके द्वारा गाए गए गीत ' ये मेरे वतन के लोगों' सुनने से आज भी आंखों से खुद-ब-खुद पानी गिरने लगती है. गायिका कहने से ही लता जी का नाम सबसे पहले आता है. स्वर की दुनिया में शायद अब ऐसा स्वर मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. कोकिला कंठी लता मंगेशकर का निधन इस देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details