रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के यहां प्रवर्तन निदेशालय की रेड जारी है. पिंटू श्रीवास्तव के घर में कुछ अलमीरा बंद पड़े थे, जिसकी चाबी नहीं मिली, जिसके बाद अलमीरा को खोलने के लिए कारीगर बुलाया गया.
खोला गया अलमीराः बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे ईडी अधिकारियों ने ताला खोलने वाले कारीगर को बुलाया. दरअसल जांच के दौरान पिंटू श्रीवास्तव के घर में कुछ ऐसे अलमीरा पाए गए जिनकी चाबियां नहीं मिली. जिसके बाद ईडी अफसरों ने ताला खोलने वाले एक कारीगर को अपने साथ लाया और अलमीरा को खुलवाया.
हमें नहीं पता क्या है आलमीरा में लगभग आधे घंटे के बाद अलमीरा खोलने वाला कारीगर जब पिंटू श्रीवास्तव के घर से बाहर निकला तो उसने बताया कि उसे अलमीरा खोलने के लिए बुलाया गया था. अलमीरा में कुछ कपड़े दिखे बाकी उसमें और क्या है यह उसे यह नहीं पता. जानकारी के अनुसार अलमीरा से कुछ कागजात बरामद किए गए हैं, जिसकी जांच ईडी के अफसरों के द्वारा की जा रही है.
5 बजे से जारी है रेडःबुधवार की सुबह लगभग 5 बजे ईडी पिंटू श्रीवास्तव के घर पहुंची थी. उसके बाद से ही छापेमारी लगातार जारी है. छापेमारी के दौरान पिंटू श्रीवास्तव के घर से क्या-क्या बरामद हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है.