रांची: भारतीय सेना के तहत आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (एओसी) के द्वारा 400 से अधिक मटेरियल असिस्टेंट पदों पर (Army Ordnance Corps Recruitment 2022) ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इक्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय समय के अंदर यानी 12 नवंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं (Indian Army Notification 2022).
यह भी पढ़ें:SSC-CHSL Recruitment 2022-23: कर्मचारी चयन आयोग में निकली बंपर भर्ती, आवेदन 5 नवंबर से शुरू
पद और सैलरी: इस प्रक्रिया के माध्यम से देशभर में मटेरियल असिस्टेंट के 419 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, सामान्य वर्ग के 171 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 42 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 113 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 62 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 31 पद शामिल हैं. गौरतलब है कि इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 29200 रुपए से 92300 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा.
आयु सीमा और पात्रता:भारतीय सेना (Indian Army Recruitment 2022) में मटेरियल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के जेनरल केटेगरी वालों के लिए न्यूनतम आयु 18- 25 साल, ओबीसी के लिए 18-28 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 18-30 साल निर्धारित की गई है. इसके अलावा उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. संबंधित विषय में डिप्लोमा रखने वाले उमीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया क्या है: मटेरियल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए 2 घंटे में 150 नंबर के 150 सवाल पूछे जाएंगे. इस एक्जाम में प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी और अधिक जानकारी के लिए इसका अधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
इक्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना भर्ती 2022 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर तक आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. गौरतलब है कि फॉर्म भराना शुरू हो चुका है.