रांचीः राजधानी के दीपाटोली आर्मी कैंट में रहने वाली मनीषा अठावले ने अपने पति देशपाल अठावले के अवैध संबंध का विरोध किया, जिस वजह से उसकी हत्या कर दी. ये आरोप मृतका के बड़े भाई शरद ने लगाया है. शरद ने अपने जीजा देशपाल अठावले पर कई गंभीर आरोप लगाए है.
क्या है आरोप
पुलिस को दिए बयान में शरद ने अपने जीजा के संबंध में कई खुलासे किए. शरद के अनुसार उसके जीजा का चाल-चलन ठीक नहीं था. दूसरी लड़कियों के साथ अवैध संबंध था. दीपाटोली आर्मी कैंट की रहने वाली एक युवती के साथ उसके जीजा देशपाल अठावले का अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी जब मनीषा को मिली तो उसने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े भी होते थे. मनीषा ने कुछ दिन पहले युवती को ऐसा करने से मना भी किया था. लेकिन वह मानी नहीं, बल्कि मनीषा के घर ही पहुंच गई थी. मनीषा ने उसकी पिटाई भी की थी. इसके बाद कैंट से उसे हटा दिया गया था. आरोपी देशपाल को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने मनीषा के साथ मारपीट भी की. इस दौरान जवान ने युवती से संबंध तोड़ने से इंकार कर दिया था. तब मनीषा ने मायके वालों को मामले की जानकारी दी. घरवालों ने देशपाल को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना.
फोन आने के बात हुआ था झगड़ा
शरद ने बताया कि घटना वाली रात 1 अगस्त को जवान के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. इसके बाद मनीषा और देशपाल के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि मनीषा की बेटी ने यह बात उन्हें बतायी. शरद ने बताया कि मनीषा का अंतिम संस्कार के बाद वे रांची आएंगे और पुलिस को इस बात की जानकारी देंगे.
तीन साल पहले भी हुआ था झगड़ा