झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने सरकार से मांगा क्रिसमस गिफ्ट, ईसाई समुदाय से मंत्री बनाने की मांग

हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो और थोओडर मसकरेनस ने सरकार से क्रिसमस गिफ्ट के रूप में ईसाई समुदाय से किसी को कैबिनेट में जगह देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे ही हमारी समस्याएं और भावनाएं ज्यादा और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. अल्पसंख्यक स्कूलों में जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति करने की भी मांग की.

ordinary-bishop-thodor-toppo-asks-for-government-christmas-gift
फेलिक्स टोप्पो और ऑर्डिनरी थोओदोर मसकरेनस

By

Published : Dec 23, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Dec 23, 2020, 7:36 PM IST

रांची: हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो और थोओडर मसकरेनस ने सरकार से क्रिश्चियन समुदाय से मंत्री बनाने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने इन 1 सालों में बेहतर काम किए हैं लेकिन हमें दुख है हमारे क्रिश्चियन समुदाय से किसी को भी कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है.

पूरी खबर देखें

इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया पीएलएफआई का 2 लाख का इनामी उग्रवादी

ईसाई समुदाय से मंत्री बनाने की मांग

उन्होंने कहा कि सरकार क्रिसमस गिफ्ट के रूप में ईसाई समुदाय के लिए एक मंत्री पद दें. वहीं, वे हमारी समस्याएं और भावनाएं ज्यादा और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. अभी वर्तमान में सरकार में दो मंत्री पद भी खाली हैं. संविधान कहता है कि मुख्यमंत्री जिसे चाहें उसे मंत्री बना सकते हैं.

स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति की मांग

बिशप थोओडर मसकरेनस ने कहा कि मंत्री के 1 पद की मांग के साथ साथ अल्पसंख्यक स्कूलों में नियुक्ति नहीं हो पा रही है. स्कूलों में शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में थोड़ी कठिनाई आ रही है. अल्पसंख्यक स्कूलों में जल्द से जल्द नियुक्ति करने की मांग की. ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो.

Last Updated : Dec 23, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details