रांची:रांची जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी परिषद की बैठक उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट में की गई. इस बैठक में रांची जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के क्रियाकलापों के बारे में चर्चा की गई और विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. इस दौरान बताया गया कि दिसंबर और जनवरी में खलारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर डीएफएमटी अंतर्गत नियम अनुसार योजनाओं का चयन किया गया है.
रांची जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी परिषद की बैठक, कई योजनाओं को दी गई स्वीकृति - meeting of Ranchi District Mineral Foundation Trust
रांची जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी परिषद की बैठक उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट में की गई. बैठक में कई योजनाओं को स्वीकृति दी गई.
यह भी पढ़ें:लातेहार में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
बता दें कि डीएमएफटी की राशि को मूल प्राथमिकता क्षेत्र और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के कार्यों में खर्च किया जा सकता है. डीएमएफटी की 60 प्रतिशत राशि को मूल प्राथमिकता क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला और बाल कल्याण, पेय जलापूर्ति, बुजुर्ग और दिव्यांग कल्याण और पर्यावरण संरक्षण एयर प्रदूषण नियंत्रण की योजनाओं के लिए खर्च करने का प्रावधान है. वर्तमान समय में डीएफएमटी के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया गया. बैठक में फैसला किया गया कि मैकलुस्कीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा. शिक्षा में 3.6 करोड़ का व्यय किया जाएगा.
TAGGED:
ranchi news