झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jac Compartment Exam: मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख घोषित, जानिए कब से भरे जा सकेंगे फॉर्म

जैक ने इस साल होने वाले कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. जिसके तहत मैट्रिक और इंटर के कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 6 जुलाई तक बगैर विलंब शुल्क के साथ 26 और 27 जून से फॉर्म भरे जा सकेंगे.

Jac Matric and Inter exam compartment exam
Jac Matric and Inter exam compartment exam

By

Published : Jun 27, 2023, 8:28 AM IST

रांची:किसी वजह से अगर कोई छात्र इस साल की जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षा में असफल हो गया है तो कोई चिंता की बात नहीं है. कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर वे छात्र पास हो सकते हैं. जैक ने कंपार्टमेंट परीक्षा के फार्म भरने की तारीख घोषित कर दी है. मैट्रिक में असफल हुए विद्यार्थी 26 जून से फार्म भर सकते हैं, वहीं इंटर के विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के साथ 27 जून से फॉर्म भर सकते हैं. मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तारीख 5 जुलाई निर्धारित की गई है. जबकि लेट फीस के साथ 6 जुलाई से 8 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:11वीं बोर्ड परीक्षा में असफल छात्रों ने जैक का किया घेराव, जानिए प्रबंधन ने क्या दिया आश्वासन

कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख जुलाई में होगी जारी: इस साल होने वाले कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख की घोषणा जुलाई में की जाएगी. पूरी तरह से फार्म भरने के बाद शुल्क जमा करने के लिए बैंक चालान, बगैर विलंब शुल्क के 7 जुलाई और विलंब शुल्क के साथ 10 जुलाई तक भरा जाएगा. कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन जैक की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा होगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है.

मैट्रिक में 95.38% और इंटर साइंस में 81.45% बच्चे हुए थे पास: 23 मई को जैक के द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इस साल मैट्रिक में 95.38% विद्यार्थी पास हुए थे. इस परीक्षा में 433643 विद्यार्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 427294 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जैक ने परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में से 4,07,559 विद्यार्थी को पास घोषित किया था. इसी तरह इंटर आर्ट्स में 95.97 फीसदी और कॉमर्स में 88.60 फीसदी छात्र पास हुए है, जबकि 12वीं साइंस में 81.45 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षा में जहां कुल 2 लाख 42 हजार 3 स्टूडेंट्स पास हुए.

बात करें दोनों स्ट्रीम में फेल होने वाले छात्रों की तो परीक्षा में कुल 17598 विद्यार्थी फेल हुए हैं. इनमें साइंस में कुल 74 हजार 679 छात्र थे, जिसमें 73 हजार 833 छात्रों ने परीक्षा दी थी. कुल परीक्षार्थियों में से 54,481 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए. वहीं, 5634 को सेकेंड डिविजन और 15 छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए हैं. गौरतलब है कि इस साल मैट्रिक-इंटर रिजल्ट में कोडरमा जिला अव्वल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details