झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: 17 मार्च से हाेगा मैट्रिक- इंटर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन, जैक अध्यक्ष ने दी जानकारी - Evaluation of answer sheets of matric

1 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित हुई मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का दौर 17 मार्च से शुरू होगा, जिसकी जानकारी जैक अध्यक्ष ने दी है.

Evaluation of answer sheets
17 मार्च से हाेगा मैट्रिक- इंटर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

By

Published : Mar 11, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 4:23 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से राज्य भर में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित हुई थी. इसी कड़ी में 17 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन का दौर शुरू होगा, जिसकी जानकारी जैक अध्यक्ष ने दी है.

देखें पूरी खबर

व्यापक रूप से की गयी थी परीक्षा की व्यवस्था

11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित हुई मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई थी. मैट्रिक परीक्षा को लेकर राज्य भर में 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जबकि इंटर की परीक्षा के लिए 471 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी. इस दौरान मैट्रिक परीक्षा में कुल 3,87 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि इंटरमीडिएट में 2,34,363 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी.

ये भी पढ़ें-4 लोगों के चीन से वापसी पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

17 मार्च से होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित हुई इसपरीक्षा में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च से किया जायेगा. जिसको लेकर राज्य के तमाम जिलों में मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं और केंद्रों में विधि व्यवस्था पूर्वक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो सके, इसके लिए मैजिस्ट्रेट की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-PMCH में कोरोना मरीजों के लिए नहीं है कोई विशेष व्यवस्था, वायरस की जांच के लिए भेजना होगा रिम्स

मुल्यांकन केंद्र पर है सीसीटीवी की और व्यवस्था

केंद्रों में विधि व्यवस्था पूर्वक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो सके, इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों पर है सीसीटीवी की व्यवस्था भी की गई है.जिससे की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में किसी तरीके की बाधा न उत्पन्न हो सके.

Last Updated : Mar 11, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details