झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के लोगों की आमदनी बढ़ी, विकास को भी मिली रफ्तार, पढ़ें भारत सरकार की रिपोर्ट - Ranchi News

झारखंड के लोगों की आमदनी (Annual income of people of Jharkhand) में बढ़ोतरी हुई है. कोरोनाकाल के बाद अब झारखंड की स्थिति पटरी पर आ रही है. विकास को भी तेजी मिली है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, ये भारत सरकार की रिपोर्ट कह रही है.

Annual income of people of Jharkhand
Annual income of people of Jharkhand

By

Published : Oct 17, 2022, 7:00 PM IST

रांची: झारखंड के लोगों की सालाना आमदनी (Annual income of people of Jharkhand) में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना की मार के बाद आमदनी में उछाल दर्ज हुआ है. भारत सरकार के आंकलन के मुताबिक वर्तमान मूल्य पर झारखंडवासियों की सालाना आमदनी 7,879 बढ़ गई है. साल 2020-21 में झारखंड के लोगों की सालाना आमदनी 71,071 रुपए थी, जो 2021-22 के बाद 78,660 रुपए हो गई है. इस लिहाज से वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय में पिछले साल की तुलना में 10.68 फीसदी वृद्धि है.

इसे भी पढ़ें:झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारीः राज्य निर्वाचन आयुक्त ने ली बैठक, नवंबर के अंत तक हो सकता है तारीख का ऐलान

झारखंड में रोजगार के अवसर बढ़े:स्थिर मूल्य पर भी झारखंड की प्रति व्यक्ति आय में पिछले साल की तुलना में 3,761 रुपए की वृद्धि हुई है. झारखंड की प्रति व्यक्ति आय स्थिर मूल्य पर 2020-21 के बाद 51,365 रुपए थी, जो 7.32 प्रतिशत इजाफे के साथ 2021-22 के बाद 55,126 रुपए हो गई है. इससे साफ है कि झारखंड में रोजगार (Jobs in Jharkhand) के अवसर बढ़े हैं. यहां के कारोबार में इजाफा हो रहा है. लोगों में जागरुकता आई है. यह झारखंड के लिए शुभ संकेत हैं.

प्रति व्यक्ति सालाना आय में कैसे हुआ इजाफा:
साल वर्तमान मूल्य स्थिर मूल्य
2019-20 75,016 रुपए 55,568 रुपए
2020-21 71,071 रुपए 51,365 रुपए
2021-22 78,660 रुपए 55,126 रुपए

झारखंड में प्रति व्यक्ति आय दो साल बाद बढ़ी: केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो झारखंड की प्रति व्यक्ति आय दो साल बाद बढ़ी है. 2019-20 और 2020-21 दोनों साल में झारखंड की प्रति व्यक्ति आय लगातार नीचे गिरी थी. तब कोरोना संकट चल रहा था. उस वक्त वर्तमान मूल्य पर झारखंड की प्रति व्यक्ति आय 2019-20 में घटकर 75,016 रुपए और 2020-21 के बाद 71,071 रुपए रह गई थी. इन दो वर्षों में -0.54 और -5.26 की गिरावट आई थी. स्थिर मूल्य पर भी 2018-19 में झारखंड की प्रति व्यक्ति आय 56,133 रुपए थी, जो 2019-20 में घटकर 55,568 रुपए और 2020-21 में 51,365 रुपए रह गई थी. खास बात है कि स्थिर मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय में -0.85 प्रतिशत और -7.71 प्रतिशत की गिरावट के बाद साल 2021-22 में स्थिर मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय 7.32 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई.

राज्य की जीडीपी में कब-कब हुआ इजाफा:
साल वर्तमान मूल्य स्थिर मूल्य
2019-20 3,10,305 करोड़ 3,00,716 करोड़
2020-21 3,00,716 करोड़ 2,18,962 करोड़
2021-22 3,43,178 करोड़ 2,36,816 करोड़


झारखंड की विकास दर में इजाफा:झारखंड की विकास दर में भी इजाफा हुआ है. 2020-21 में -5.52 प्रतिशत की नकारात्मक विकास रहने के बाद 8.15 प्रतिशत का उछाल आया है. स्थिर मूल्य पर झारखंड का सकल घरेलू उत्पाद 2020-21 में 2,18,962 करोड़ का था, जो 2021-22 के बाद बढ़कर 2,36,816 करोड़ का हो गया है. जबकि वर्तमान मूल्य पर भी पिछले साल -3.09 प्रतिशत नकारात्मक विकास दर था, जिसमें पिछले साल की तुलना में 14.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वर्तमान मूल्य पर राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 2020-21 में 3,00,716 करोड़ रुपए था, जो 2021-22 में 3,43,178 करोड़ का हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details