रांची: कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटनरी कॉलेज में रह रहे पशुओं के बीच इन दिनों चारा का संकट उत्पन्न हो गया है. चारा का संकट उत्पन्न होने की वजह लॉकडाउन नहीं बल्कि चारा मद से भुगतान नहीं होने के कारण उत्पन्न हुई है.
बता दें कि विश्वविद्यालय के पास चारा मद में पर्याप्त राशि होने के बावजूद सिर्फ प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव में भुगतान लंबित है. अगस्त 2019 से अब तक 80 लाख इकाई आपूर्ति नहीं कर रहा पा रहा है, वहीं रुपए बकाया होने से चारा आपूर्तिकर्ता आपूर्ति नहीं कर पा रहा है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सूत्र के अनुसार पशु-पक्षियों के आहार मद में प्रति माह 9.5 लाख रुपए का खर्च होता है और पशुओं को जिंदा रखने के लिए कॉलेज स्थित पशु चारा शोध फर्म से उत्पादित चारा से काम चलाया जा रहा है, लेकिन 25 से 26 दिनों से ज्यादा का पर्याप्त आहार नहीं मिलने के कारण पशु-पक्षी काफी कमजोर हो गए हैं और उनकी स्थिति दयनीय चल रही है.