झारखंड से 700 अमृत कलश भेजे गए दिल्ली रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के लिए राज्य भर से संग्रहित 700 से अधिक अमृत कलश लेकर पार्टी कार्यकर्ता विशेष ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान रांची रेलवे स्टेशन पर बीजेपी के कई वरीय नेता उपस्थित रहें.
ये भी पढ़ें:Meri Mati Mera Desh Abhiyan: बगोदर के अलगडीहा पंचायत में दिखा देशभक्ति का जज्बा, शहीदों के गांव से संग्रह की गई मिट्टी और अक्षत
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने क्या कहा:अमृत कलश लिए 700 भाजपा कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेन से दिल्ली के लिए विदा किया गया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिस तरह का उत्साह 'अमृत कलश' और 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम को लेकर है, वह दर्शाता है कि भारत के लोग अपनी मिट्टी से कितना प्रेम करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'सबका साथ सबका विकास' के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह कार्यक्रम सहायक सिद्ध होगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश में चल रहे अमृत कलश कार्यक्रम की दुनिया में सराहना हो रही है. यह संदेश गया है कि भारत एक जागृत देश के रूप में आगे बढ़ रहा है.
धनबाद में विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर व्यवसायियों के प्रदर्शन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. आज किसी की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. पिछले दिनों रांची में हुए आपराधिक वारदात की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अर्जुन मुंडा ने पूछा कि इस राज्य में कौन सुरक्षित है.
विधायक सीपी सिंह ने क्या कहा:विशेष ट्रेन को दिल्ली रवाना करने को लेकर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड के अलग-अलग प्रखंडों और शहीदों के घर से ली गई एक-एक चुटकी मिट्टी को कलश में रखा गया है. हमारे 700 भाजपा कार्यकर्ता इन अमृत कलशों को दिल्ली ले जा रहे हैं ताकि इसका उपयोग अमृत वाटिका के निर्माण में हो सके. सीपी सिंह ने कहा कि यह एक सुखद अहसास होगा कि अमृत वाटिका में मेरे घर की मिट्टी लगी हुई है.
इस दौरान ये थे मौजूद:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री सीपी सिंह, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, सांसद संजय सेठ सहित कई नेताओं ने ढोल नगाड़े के बीच कार्यकर्ताओं को दिल्ली के लिए रवाना किया. इन अमृत कलश में शहीदों के गांव से एकत्रित मिट्टी को दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका में उपयोग किया जाएगा.