झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आज संताल में गरजेंगे अमित शाह और स्मृति ईरानी, दुमका, गोड्डा और राजमहल में चुनावी सभा - स्मृति ईरानी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो संताल परगना के तीनों लोकसभा सीट दुमका, गोड्डा और राजमहल में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि इन तीनों सीटों के लिए 19 मई को आखिरी चरण में मतदान होना है.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 11, 2019, 12:03 AM IST

रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति संताल परगना के दौरे पर आ रही हैं. शाह और स्मृति दोनों इस यात्रा के दौरान संताल परगना की तीनों लोकसभा सीट दुमका, गोड्डा और राजमहल में अलग-अलग चुनावी सभाएं करेंगे.

अमित शाह का पाकुड़ में जनसभा
दरअसल, इन तीनों सीटों के लिए 19 मई को आखिरी चरण में मतदान होना है. कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह दुर्गापुर से पाकुड़ जिले के हिरणपुर पहुंचेंगे. जहां फुटबॉल मैदान में उनकी शनिवार को दिन के 11:40 में सभा होनी है. वहां चुनावी सभा संबोधित करने के बाद शाह वापस दुर्गापुर एयरपोर्ट लौट जाएंगे.

देवडांड़ में भी सभा को करेंगी संबोधित
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उसी दिन दोपहर में गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवडांड़ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगी. उनका कार्यक्रम दोपहर 12:10 में होगा. जबकि वहां से वह दुमका लोकसभा के शिकारीपाड़ा इलाके में भी एक जनसभा को संबोधित करने जाएंगी.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी और अमित शाह लोकतंत्र के लिए खतरा: बाबूलाल मरांडी

शिकारीपाड़ा में भी जनसभा
तय कार्यक्रम के अनुसार, शिकारीपाड़ा के कॉलेज मैदान में उनकी जनसभा होनी है. बता दें कि गोड्डा से बीजेपी ने निवर्तमान सांसद निशिकांत दुबे को मैदान में उतारा है, जबकि दुमका में सुनील सोरेन और राजमहल में हेमलाल मुर्मू बीजेपी के उम्मीदवार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details