झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित ब्रदर्स बंडा मुंडा की टीम ने जीता ऑल झारखंड फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल, सांसद खीरू महतो ने की हौसलाअफजाई - ग्रीन पार्क स्टेडियम

रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के जरिया गांव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार को पांच दिवसीय ऑल झारखंड फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल (All Jharkhand Football Tournament) खेला गया. इसमें मैच जीतकर अमित ब्रदर्स बंडा मुंडा की टीम विजेता बनी.

Amit Brothers Banda Munda team won final of All Jharkhand Football Tournament
अमित ब्रदर्स बंडा मुंडा की टीम ने जीता ऑल झारखंड फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल

By

Published : Oct 15, 2022, 10:46 PM IST

बेड़ो/रांचीः रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के जरिया गांव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार को पांच दिवसीय ऑल झारखंड फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला (All Jharkhand Football Tournament) गया. फाइनल मुकाबला पीहू एफसी बेड़ो और अमित ब्रदर्स बंडा मुंडा टीम के बीच खेला गया.

ये भी पढ़ें-Etv Bharat की खबर ट्वीट कर बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर किया तंज, मुर्गी पालने की सलाह पर जानें क्या कहा

जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल मैच पीहू एफसी बेड़ो बनाम अमित ब्रदर्स बंडा मुंडा टीम के बीच खेला गया. इसमें अमित ब्रदर्स बंडा मुंडा की टीम ने पीहू एफसी बेड़ो को तीन शून्य से हराकर फाइनल मैच जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया. बाद में समारोह में मुख्य अतिथि विगा मिंज व विशिष्ट अतिथि डीएसपी रजत मणिक बाखला ने विजेता टीम को चार लाख और उप विजेता टीम को तीन लाख रुपये ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

सांसद खीरू महतो ने बढ़ाया हौसलाः टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल हुए राज्य सभा सांसद खीरू महतो ने खिलाड़यों और आयोजकों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान सांसद महतो ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र में खेल के विकास की असीम संभावनाए हैं. यह प्रतियोगिता घने जंगलों और प्रकृति की हरी भरी वादी में हुई, जो खेल के समग्र विकास का सशक्त माध्यम है. मैं राज्य सभा में इस मैदान को विकसित करने के लिए सदन में आवाज उठाऊंगा.

समाजसेवी विगा मिंज ने दिया संदेशः कार्यक्रम में समाजसेवी विगा मिंज ने कहा कि मानवता, एकता और भाईचारे का संदेश भी देते हैं. यही नहीं खेल शारीरिक, मानसिक विकास के साथ रोजगार के भी सशक्त माध्यम हैं. इसलिए इस दिशा में भी प्रयास करने के लिए भी सोचना चाहिए. समारोह के दौरान कलाकार पवन कुमार राय व स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने में ब्रजेश महतो, शशि अनामिश एक्का, अमर लकड़ा, विशु उरांव, अनिल गोप, रंजीत गोप, पवन बड़ाईक, पंकज बड़ाईक, मुकेश गोप, राहुल एक्का, अजित लकड़ा, संजय लकड़ा, राहुल एक्का, संतोष लकड़ा, रमेश महतो, संदीप लकड़ा व सुमित तिर्की समेत दर्जनों ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details