रांची:ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया (Amit Agarwal admitted to RIMS) है. शुक्रवार की दोपहर अमित अग्रवाल ने पेट दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रांची के रिम्स अस्पताल में लाया गया (Amit Agarwal brought from jail to RIMS).
अमित अग्रवाल जेल से रिम्स में भर्ती, पेट मे इंफेक्शन की है शिकायत - झारखंड न्यूज
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अमित अग्रवाल को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है (Amit Agarwal brought from jail to RIMS).
पेट में है इंफेक्शन:रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार अमित अग्रवाल के पेट में इंफेक्शन है. रिम्स के डॉक्टर विनय प्रताप के वार्ड में अमित अग्रवाल को भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में लाने के बाद डॉक्टरों ने रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में अमित अग्रवाल का चेकअप किया था. अमित अग्रवाल जिस समय अस्पताल पहुंचे थे उस समय तेज पेट दर्द से तड़प रहे थे. जानकारी के अनुसार अमित अग्रवाल का कुछ और टेस्ट बाकी है. टेस्ट होने के बाद ही आगे का इलाज किया जाएगा.
कौन हैं अमित अग्रवाल:अमित अग्रवाल मूल रूप से कोलकाता के व्यवसायी हैं. रियल स्टेट, जामताड़ा में वनस्पति तेल के उद्योग सहित कई कारोबार से जुड़े हैं. झारखंड में सत्ता के गलियारों में काफी सक्रिय रहे हैं. सत्ताधीशों के बीच इनकी अच्छी पकड़ है. वर्ष 2020 में आयकर विभाग ने इनके यहां कई कार्रवाई की थी और गड़बड़ियां पकड़ी गयी थी. झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को अमित अग्रवाल की शिकायत पर ही कोलकाता पुलिस ने 50 लाख रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया था. अमित अग्रवाल ने शेल कंपनियों से जुड़े याचिका में पैसे मांगने का आरोप राजीव कुमार पर लगाया था. इस मामले में ईडी ने अलग से मनी लाउंड्रिंग का भी केस किया है. ईडी की टीम ने 10 सितंबर को अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया था.
बाबूलाल ने साधा निशाना:भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईडी के आरोपियों को रिम्स भेजे जाने व वहां कॉटेज में रहकर पंकज मिश्रा के द्वारा लगातार मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पंकज मिश्रा, पूजा सिंघल और अब अमित अग्रवाल रिम्स आ गए हैं. बाबूलाल मरांडी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बारी-बारी से जेल यातना से रिम्स अस्पताल स्वास्थ्य के लिये आ गये. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अपने टीम के ईडी के कैदी प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव को भी जेल से लाकर रिम्स कॉटेज मुहैया कराईये. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि रिम्स डायरेक्टर बंगला भी वीआईपी कैदी के लिये तैयार रखिये.