श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ ATS की बड़ी कार्रवाई, 32 लाख नगद के साथ संदीप गिरफ्तार - झारखंड खबर
झारखंड एटीएस की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह (Aman Srivastava Gang) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के खास सदस्य संदीप प्रसाद (Sandeep Prasad Arrested in Ranchi) को धर दबोचा है. संदीप के पास से एटीएस ने 32 लाख नगद भी बरामद किया है.
Sandeep Prasad Arrested in Ranchi
रांची: झारखंड एटीएस की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह (Aman Srivastava Gang) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के खास सदस्य संदीप प्रसाद (Sandeep Prasad Arrested in Ranchi) को धर दबोचा है. संदीप के पास से एटीएस ने 32 लाख नगद भी बरामद किया है. संदीप प्रसाद को रांची के रातू इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
Last Updated : Feb 6, 2022, 7:12 AM IST