झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम में झारखंड के एलोवेरा विलेज का हुआ जिक्र, जानिए कैसे बदली गांव की तस्वीर - कांके में एलोवेरा की खेती

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में झारखंड के एलोवेरा विलेज की बात हुई. उन्होंने बताया कि कैसे गांव की महिलाओं ने एलोवेरा की खेती से गांव की तस्वीर बदल दी.

aloe-vera-village-in-ranchi-jharkhand
झारखंड का एलोवेरा विलेज

By

Published : Sep 26, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 12:58 PM IST

रांचीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कई संवेदनशील बातों पर चर्चा की. मन की बात कार्यक्रम के 81वें संस्करण में उन्होंने खेती को औषधीय स्वरूप देने पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि किस तरह लोग औषधीय पौधों की खेती करके ना सिर्फ अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं बल्कि समाज को स्वस्थ भी बना रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःAloe Vera Village: मुखिया मंजू कच्छप ने बदल दी पंचायत तस्वीर, खेती को दिया नया आयाम

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने झारखंड के एलोवेरा विलेज की चर्चा की. उन्होंने कहा कि रांची के सतीश जी ने उन्हें पत्र के माध्यम से रांची के कांके स्थित एलोवेरा विलेज के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रांची के देवरी गांव की रहने वाली महिला मंजू कच्छप ने गांव को एलोवेरा विलेज में तब्दील कर दिया है. उन्होंने रांची बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षण लेकर गांव में एलोवेरा की खेती शुरू की. उनके साथ 40 महिलाओं की टीम है. जो कई एकड़ में एलोवेरा की खेती कर रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एलोवेरा की खेती से ये महिलाएं समाज को स्वस्थ कर रही हैं. कोरोना काल में भी इनकी आमदनी नहीं घटी क्योंकि सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनियों ने इनसे सीधे संपर्क किया. इन महिलाओं ने एक मिसाल कायम किया है.

एलोविरा विलेज का जिक्र करते पीएम मोदी

बता दें कि रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है नगड़ी प्रखंड का देवरी गांव. आज देवरी गांव किसी परिचय का मोहताज नहीं है. झारखंड में एलोवेरा विलेज (Aloe Vera Village) के नाम से पहचान बना चुके इस गांव में बदलाव की कहानी भी बहुत पुरानी नहीं है. इसे यह पहचान दिलाई है मंजू कच्छप (Manju Kachhap) ने.

Last Updated : Sep 26, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details