झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सहयोगी शिक्षा मित्र संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन, जैप सफल अभ्यर्थियों ने मोरहाबादी में दिया धरना

झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ की राज्यस्तरीय आमसभा बारियातू के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई. आमसभा में प्रदेश के पूर्व कमेटी को भंगकर, आमसभा के माध्यम से नई प्रदेश कमेटी का चुनाव किया गया. जिसमें विनोद तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष, नरोत्तम सिंह मुंडा को महासचिव और बैजनाथ महतो को कोषाध्यक्ष चुना गया.

allied Shiksha Mitra Sangh executive committeed formed
सहयोगी शिक्षा मित्र संघ का कार्यकारिणी का हुआ गठन

By

Published : Mar 1, 2021, 12:11 PM IST

रांचीःझारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र संघ की एक विशेष बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान राज्यस्तरीय संघ का चुनाव हुआ. जिसमें सभी जिला और जिला प्रखंड कमेटी के सदस्य को मनोनीत किया गया. इस संगठन का कार्यकाल 28 दिसंबर 2020 को ही पूरा हो गया था. लेकिन कोरोना के चलते प्रदेश कमेटी का चुनाव समय पर नहीं करवाया जा सका था.

ये भी पढ़ें-बोकारो पहुंचे स्वास्थ्य-मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा-जमीन को बेचने का काम कर रही केंद्र सरकार

इस आमसभा में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर विनोद तिवारी को निर्वाचित किया गया. वहीं महासचिव के पद पर नरोत्तम सिंह मुंडा को निर्वाचित किया गया है. कोषाध्यक्ष बैजनाथ महतो को बनाया गया है. वहीं प्रमोद पांडेय को प्रदेश संगठन मंत्री निर्वाचित किया गया है. बैठक के दौरान सहयोगी शिक्षामित्रों ने भी अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के समक्ष ज्ञापन देने का निर्णय लिया है. इसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल समिति का भी गठन किया गया है.

जैप सफल अभ्यर्थियों का मोरहाबादी में धरना

वहीं जैप सफल अभ्यर्थियों ने एक बार फिर नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में एक दिवसीय धरना दिया. जैप 2 से जैप 9 तक 1020 पदों के विज्ञापन 2011 में निकाला गया था. जिसकी पहली मेधा सूची 2015 में जारी कर दी गई थी. शेष पद अभी तक 5 वर्षों तक नहीं भरा गया है और सफल अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर इन अभ्यर्थियों ने रांची के मोरहाबादी मैदान में एक दिवसीय धरना दिया और दूसरी मेधा सूची जारी करने की मांग करते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से विधानसभा के बजट सत्र में उनकी मांगों को उठाने की अपील की.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details