सदन में नेताओं के बीच वाद विवाद रांची:बजट सत्र 2023 के दूसरे दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण पर वाद विवाद के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर खींचतान हुई. खास बात है कि आरोप और प्रत्यारोप के बीच मर्यादा की सीमा भी लांघी गई. कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने अपने संबोधन के दौरान मुख्य विपक्षी दल भाजपा के मुख्य सचेतक विरंची नारायण की ओर मुखातिब होकर कहा कि मुंह मत खुलवाइये. चुनाव के वक्त आपने क्या किया था, वह सबको मालूम है. यही नहीं, वाद विवाद के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच खूबियों और खामियों पर तथ्यों के साथ फोकस करने के बजाए ज्यादा समय तक छींटाकशी होती रही.
ये भी पढ़ें:Second Day of Jharkhand budget Session: नियोजन नीति के मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन, विधानसभा परिसर में बीजेपी का हंगामा
उमाशंकर अकेला ने अपने वक्तव्य के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. खासकर केंद्र सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल खड़े किए. भानु प्रताप शाही ने कि लगता है विधायक जी गांजा पीकर आए हैं. स्पीकर का एड्रेस करने के बजाय 23 बार उन्हें एड्रेस कर चुके हैं.
झारखंड विधान सभा बजट सत्र 2023 में पहले विरंची नारायण ने कहा कि राज्य में उद्योग का स्वरूप बदल गया है. यहां ट्रांसफर पोस्टिंग की बोली लगती है. बिरेन्द्र राम कौन हैं. कहां से आई अरबों की संपत्ति. उसको किसका संरक्षण है. मीडिया से जानकारी मिली है कि उसने दो मंत्री का नाम लिया है. वह दोनों मंत्री कौन हैं. इस पर बन्ना गुप्ता ने विपक्ष से पूछा कि अडाणी के कौन हैं मोदी जी . विरंची नारायण ने कहा कि पंकज मिश्रा कौन है. वह जेल में है. उन्होंने कहा कि प्रेम प्रकाश और पूजा सिंघल पर अब तक FIR क्यों नहीं कराया सरकार ने. प्रेम प्रकाश के घर AK47 मिला लेकिन कार्रवाई हुई सिपाही पर.
राज्यपाल के अभिभाषण का समर्थन करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि झूठी घोषणाएं तो भाजपा की सरकार करती आई है. 2 अक्टूबर 2017-18 को बापू की जयंती के दिन झारखंड को ओडीएफ घोषित कर दिया लेकिन सच्चाई क्या है, सबको मालूम है. झारखंड के 400 गांवों को डिजिटल घोषित कर दिया. दुग्धी गांव को कैशलेस घोषित किया. पीएम से मन की बात में इस जहां का जिक्र भी करा दिया. यही नहीं कसमार ब्लॉक को पहला वाईफाई ब्लॉक घोषित कर दिया. यह सवाल जीपीएससी में भी पूछा गया.
प्रदीप यादव को बोलने के लिए ज्यादा वक्त मिलने पर भाजपा की ओर से विरोध किया गया तो राजद कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि उनके दल का समय प्रदीप यादव को दिया गया है. इस पर प्रदीप यादव ने भाजपा विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर आपकी औकात है तो आप भी अपना समय बाबूलाल जी को दिला कर दिखाएं. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव सरफराज अहमद ने लाया था, जिसका समर्थन रामचंद्र सिंह ने किया था.